0 0 lang="en-US"> FRA vs AUS Report: फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, एक खिलाड़ी ने दागे रिकॉर्ड गोल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

FRA vs AUS Report: फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, एक खिलाड़ी ने दागे रिकॉर्ड गोल

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 30 Second

FRA vs AUS Report: फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को रौंदा, एक खिलाड़ी ने दागे रिकॉर्ड गोल।FIFA World Cup 2022 में ग्रुप डी के मुकाबले में 22 नवंबर को फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया।

ये मुकाबला मंगलवार को खेले सभी मैचों से अलग रहा, क्योंकि इसमें सबसे ज्यादा गोल देखने को मिले. फ्रांस ने ऑस्ट्रेलिया को एक के मुकाबले 4 गोल से हराया. इसी दौरान फ्रांस के एक खिलाड़ी ओलिवर गिरौड ने गोल दागने के मामले में रिकॉर्ड की बराबरी भी की. ऑस्ट्रेलिया के गोलपोस्ट पर हुए 4 गोल में से 2 गोल गिरौड के बूट से निकले.

बहरहाल, मैच जब शुरू हुआ तो गोल दागने और खाने का खेल पहले ऑस्ट्रेलिया की ओर से शुरू हुआ. खेल के 9वें मिनट में ही ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैच का पहला गोल हुआ. इस गोल ने ऑस्ट्रेलिया को फ्रांस पर 1-0 की बढ़त दिला दी. लेकिन, जो खेल ऑस्ट्रेलिया ने शुरू किया था, उसे खत्म फ्रांस ने बड़े अच्छे से किया.

पहले हाफ में फ्रांस को 2-1 की बढ़त

फ्रांस ने मैच में अपना पहला गोल 27वें मिनट में दागा. एड्रियन रैबियॉट के बूट से निकले इस गोल की बदौलत फ्रांस की टीम ने मैच में बराबरी कर ली. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गोलपोस्ट पर फ्रांस के हमले और तेज हो गए. मैच के 32वें मिनट में ओलिवर गिरौड ने दूसरा गोल किया, जिसने ऑस्ट्रेलिया पर फ्रांस की बढ़त को 2-1 कर दिया. ये फ्रांस के लिए गिरौड का दागा 50वां गोल था. इस तरह मैच का पहला हाफ 2-1 से फ्रांस की बढ़त के साथ खत्म हुआ.

दूसरे हाफ में फ्रांस ने दागे 2 और गोल

दूसरे हाफ में भी दबदबा फ्रांस का रहा. ऑस्ट्रेलिया की कोशिशों को नाकाम करते हुए फ्रांस ने मैच के 68वें मिनट में एक और कामयाबी गोल दागने में हासिल की. इस बार गोल दागने वाले रहे म्बापे. इस गोल के साथ फ्रांस मैच में अब 3-1 से आगे हो गया और ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ गई.

गिरौड ने की रिकॉर्ड की बराबरी, जीता फ्रांस

3 मिनट बाद ही ओलिवर गिरौड ने मैच में अपना दूसरा गोल दागते हुए ऑस्ट्रेलिया पर फ्रांस की बढ़त को 4-1 कर दिया. ये ओलिवर गिरौड का फ्रांस के लिए किया 51वां गोल रहा, जो कि रिकॉर्ड की बराबरी है. उन्होंने इस मामले में थियेरी हेनरी के रिकॉर्ड की बराबरी की. ये दोनों अब फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version