0 0 lang="en-US"> जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज ने कारगिल युद्ध में भाग ले चुके जिले से संबंधित पूर्व सैनिकों को जिला प्रशासन की और से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज ने कारगिल युद्ध में भाग ले चुके जिले से संबंधित पूर्व सैनिकों को जिला प्रशासन की और से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया

Spread the Message
Read Time:5 Minute, 55 Second

रिकांगपिओ 15 अगस्त, 2022
जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आज हिमाचल प्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष डाॅ. हंसराज ने कारगिल युद्ध में भाग ले चुके जिले से संबंधित पूर्व सैनिकों को जिला प्रशासन की और से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
डाॅ. हंसराज ने कारगिल युद्ध में भाग लेने वाले पूर्व सूबेदार दलीप सिंह, पूर्व नायक जितेंद्र नेगी, पूर्व हवलदार पदम लाल, पूर्व नायक सुभाष चंद, पूर्व सूबेदार उमा नंद, पूर्व नायक मान सिंह, ज्ञान विद्या, मनोहर सिंह व जोगी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
डाॅ. हंसराज ने इस अवसर पर जिले की बेटियों द्वारा बाॅक्सिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली खिलाड़ियों को भी प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने बाॅक्ंिसग में हाल ही में पंचकूला में आयोजित सब-जूनियर नेशनल बाॅक्ंिसग प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल कर प्रदेश व जिले का नाम रोशन करने वाली कुमारी श्वेता नेगी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व बाॅक्ंिसग कोच उपेंद्र को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।

उपाध्यक्ष ने जिले के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया जिनमें उप-अग्निशमन अधिकारी मदन लाल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के डी.पी.ई टाशी फुंकचुक, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के डी.पी.ई कर्म चंद, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता इंजीनीयर जितेंद्र पाल वर्मा, लोक निर्माण विभाग के पूह उपमण्डल में तैनात कनिष्ठ अभियंता इंजीनीयर राकेश श्याम, राजकीय प्राथमिक पाठशाला में तैनात जेबीटी रीता, राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला यंगपा की जेबीटी कुमारी सावित्री देवी, राजकीय माध्यमिक पाठशाला खवांगी के शारीरिक शिक्षा अध्यापक सुभाष नेगी, गृह रक्षक ज्ञान प्रताप व गृह रक्षक राकेश कुमार को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर कोराना काल में स्वास्थ्य विभाग के पैरा-मेडिकल स्टाॅफ को उनके योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया जिनमें स्वास्थ्य उपकेंद्र जानी में तैनात निर्मला नेगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचार में तैनात दीवान पति शामिल थी। इस अवसर पर पुलिस विभाग के ए.एस.आई आशा राम, हैड कांस्टेबल परवीन व एच.एच.सी मेहर चंद को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

डाॅ. हंसराज ने इस अवसर पर ग्राम रोजगार सेवक सुरेश, लक्ष्मी व सुनीता देवी तथा जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय किन्नौर में तैनात प्रचार सहायक रविकांत को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि ने जिला स्तरीय समारोह में भव्य परेड का नेतृत्व करने वाले पुलिस विभाग के परेड कमांडर एस.आई अनिल कुमार, आई.टी.बी.पी के प्लाटून कमांडर एस.आई सतपाल त्यागी, हिमाचल पुलिस टुकड़ी के प्लाटून कमांडर ए.एस.आई लायक राम, होमगार्ड पुरूष टुकड़ी के प्लाटून कमांडर बोद्ध राज, होमगार्ड महिला टुकड़ी की प्लाटून कमांडर यशोद्धा देवी, होमगार्ड बैंड की टुकड़ी के प्लाटून कमांडर जगजीवन राम, एन.सी.सी के प्लाटून कमांडर निखिल व एन.एस.एस के प्लाटून कमांडर ऋषि ब्रासकन को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर देश भक्ति से ओत-प्रोत व रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वालों को नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया जिनमें ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ, देवी चण्डिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी व केंद्रीय विद्यालय रिकांग पिओ के छात्र व छात्राएं तथा युवा जागृति कल्ब पानवी के कलाकार शामिल थे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version