भगवान पर फूल चढ़ाने के बाद इन्हें फेंके नहीं बल्कि इससे बनाए खुशबूदार लोबान।हिंदू धर्म में भगवान पर फूल चढ़ाने का विशेष महत्व होता है। कहते हैं कि भगवान के ऊपर फूल चढ़ाने से वह बहुत प्रसन्न होते हैं। लेकिन अक्सर ऐसा होता है कि जब हम भगवान के ऊपर फूल चढ़ाते हैं तो एक या 2 दिन में यह मुरझा जाते हैं।
जिन्हें हम अगले दिन हटा कर फेंक देते हैं। लेकिन अगली बार जब आप भगवान पर फूल चढ़ाएं तो इन्हें फेंके नहीं बल्कि संभाल कर रख लें, क्योंकि इससे आप खुशबूदार लोबान बना सकते हैं। जिसे मार्केट में आप लगभग 50 से 100 रुपए में खरीद कर लेकर आते हैं। इस लोबान को आप घर में बचे हुए फूलों से बना सकते हैं.
बचे हुए फूलों का करें इस्तेमाल
आप भगवान पर जो भी फूल चढ़ा रहे हैं चाहे वह मोगरे के हो, गुलाब के हो, गेंदे के हो या सूरजमुखी के हो। इन फूलों को चढ़ाने के बाद इन्हें आप अच्छी तरह से सुखा लें। फिर इससे आप खुशबूदार लोबान बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए आपको चाहिए-
सूखे फूल
4-5 कपूर
8 से 10 इलायची
4-5 लोग
4-5 तेज पत्ते
मुट्ठी भर मखाने
लोबान बनाने का तरीका
– घर पर बनाने के लिए आप सबसे पहले फूलों को तोड़ लें और हर हिस्से को अलग कर लें। आप इन फूलों को धूप में सुखा सकते हैं या फिर कढ़ाई में डालकर ड्राई रोस्ट कर लें। इससे फूल अच्छी तरह से सूख जाते हैं।
– सूखे हुए फूलों में कपूर, लौंग और इलायची डालकर अच्छी तरह से मिलाएं और फिर इसमें तेजपत्ता और मखाने डालकर भी अच्छी तरह से भून लें।
– सभी सामग्रियों को आपस में मिलाएं और ठंडा होने पर एक मिक्सर ग्राइंडर में डालकर इसका दरदरा पाउडर बना लें।
– इस पाउडर को एक बाउल में निकालें और इसमें थोड़ा सा पानी मिला लें। खुशबू के लिए आप इस पर थोड़ी सी हवन सामग्री भी डाल सकते हैं।
– अब लोबान के तैयार मिश्रण को आप सिलिकॉन मोल्ड में सेट होने के लिए रख दें। जब यह अच्छी तरह से सूख जाए तो उसे निकालकर भगवान के पास रख दें और जब भी आपको घर में लोबान जलाना है, तो दीपक में इसे रखकर जलाएं। इससे घर में खुशबू फैलती है और आपको बाजार से लोबान खरीदने की जरूरत ही नहीं पड़ती है।
Source : “Asianet news हिंदी”