हमीरपुर: एनआईटी में पीएचडी में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू, 14 दिसंबर तक करें आवेदन। राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) हमीरपुर में पीएचडी में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। संस्थान ने चौदह विभिन्न विभागों में पीएचडी की 60 सीटों के लिए इच्छुक विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं।
इच्छुक विद्यार्थी 14 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। ऑफलाइन आवेदन ही मान्य होगा। सामान्य श्रेणी, आर्थिक रूप से कमजोर, ओबीसी, एनसीएल श्रेणी के विद्यार्थियों को 1,200 रुपये आवेदन शुल्क, जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के लिए 600 रुपये आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
यदि कोई विद्यार्थी एक से अधिक विभागों में पीएचडी के लिए आवेदन कर रहा है तो उसे अलग-अलग आवेदन पत्र के साथ अलग-अलग आवेदन शुल्क अदा करना होगा। आवेदन शुल्क किसी भी सूरत में वापस नहीं होगा। निर्धारित तिथि तक आवेदन आने के बाद आवेदन पत्रों की छंटनी होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए योग्य विद्यार्थियों की सूची 23 दिसंबर को संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड होगी। इसके बाद पांच जनवरी को लिखित प्रवेश परीक्षा और साक्षात्कार होगा। 16 जनवरी को संस्थान चयनित विद्यार्थियों की सूची जारी करेगा और इसके बाद 20 जनवरी तक चयनित विद्यार्थी पंजीकरण करवा सकेगा।
इन 14 विभागों में भरी जाएंगी पीएचडी की इतनी सीटें
सिविल इंजीनियरिंग विभाग, मेकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग, कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में 6-6 सीटें, केमिकल इंजीनियरिंग, मैटीरियल साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग में 4-4 सीटें, फिजिक्स एंड फोटोनिक्स साइंस, मैथेमेटिक्स एंड साइंटिफिक कंप्यूटिंग, केमिस्ट्री में 3-3 सीटें, आर्किटेक्चर में 6 सीटें, सेंटर फॉर एनर्जी स्टडी, ह्यमेनिटी एंड सोशल साइंस में 2-2 सीटें और मैनेजमेंट स्टडी विभाग में 3 सीटें भरी जाएंगी।
Source : “अमर उजाला”