0 0 lang="en-US"> Kantara Hindi OTT Release: Amazon Prime Video पर नहीं, इस OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज होगी कांतारा फिल्म - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Kantara Hindi OTT Release: Amazon Prime Video पर नहीं, इस OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज होगी कांतारा फिल्म

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 45 Second

Kantara Hindi OTT Release: Amazon Prime Video पर नहीं, इस OTT प्लेटफॉर्म पर हिंदी में रिलीज होगी कांतारा फिल्म। ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) स्टारर बहु-चर्चित फिल्म कांतारा (Kantara) ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म को Amazon Prime Video ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 24 नवंबर की रात 12 बजे स्ट्रीम कर दिया गया है।

हालांकि, फिल्म यह फिल्म साउथ इंडिया भाषाओं में स्ट्रीम हुई है। हिंदी भाषी फैन्स अब भी फिल्म के हिंदी ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अगर आपको लग रहा है कि यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर ही हिंदी भाषा में स्ट्रीम की जाएगी, तो आप गलत हैं। जी हां, मेकर्स ने फिल्म के हिंदी ओटीटी राइट्स अन्य प्लेटफॉर्म को बेचे हैं। आइए जानते हैं डिटेल्स।

कांतारा (Kantara) फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों पर रिलीज की गई थी, जिसे फैन्स का काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कमाई करने के मामले में टॉप पर है। थिएटर रिलीज के बाद से ही फैन्स इस फिल्म के ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में कांतारा फिल्म को Amazon Prime Video पर तमिल, तेलुगू, मलयालम व कन्नड़ भाषा में स्ट्रीम किया गया है। वहीं, अब फैन्स को इसके हिंदी में स्ट्रीम होने का इंतजार है।

अब फिल्म की हिंदी ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी सामने आ गई है। बता दें, फिल्म का हिंदी वर्जन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम नहीं होने वाला। दरअसल, मेकर्स ने हिंदी वर्जन के राइट्स दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं। यह ओटीटी प्लेटफॉर्म Netflix है। जी हां, यह फिल्म हिंदी भाषा में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी। फिल्म स्ट्रीमिंग डेट से जुड़ी जानकारी सामने नहीं आई है।

आपको बता दें, कांतारा एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है। ऋषभ शेट्टी द्वारा निर्देशित और अभिनीत फिल्म की कहानी पवित्र रीति-रिवाजों और परंपराओं पर आधारित है।

OTT पर इन फिल्मों का भी है बेसब्री से इंतजार

कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ‘Freddy’ (फ्रेडी) Disney+ Hotstar पर 2 दिसंबर को स्ट्रीम की जाएगी। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन भी साइको किलर और एक डेंटिस्ट का किरादर निभा रहे हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म Goodbye 7 अक्टूबर को Netflix पर स्ट्रीम होगी। वहीं, तापसी पन्नू स्टारर फिल्म ब्लर (Blurr) 9 दिसंबर को ZEE5 पर स्ट्रीम होगी। अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दृश्यम 2’ को लेकर कहा जा रहा है कि यह फिल्म Amazon Prime Video पर स्ट्रीम होगी, लेकिन फिलहाल इसकी स्ट्रीमिंग डेट रिवील नहीं की गई है।

Source : “BGR”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version