0 0 lang="en-US"> FIFA World Cup 2022: हैरी केन का नहीं चला जादू, बराबरी पर छूटा इंग्लैंड-अमेरिका का मुकाबला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

FIFA World Cup 2022: हैरी केन का नहीं चला जादू, बराबरी पर छूटा इंग्लैंड-अमेरिका का मुकाबला

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 12 Second

FIFA World Cup 2022: हैरी केन का नहीं चला जादू, बराबरी पर छूटा इंग्लैंड-अमेरिका का मुकाबला। फिफा वर्ल्ड कप 2022 में इंग्लैंड और यूएसए के बीच हुआ मुकाबला 0-0 से बराबरी पर छूट गया. शुक्रवार (25 नवंबर) की देर रात अल बायेत स्टेडियम में खेले गए ग्रुप-बी के इस मुकाबले में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने गोल करने के कई मौके बनाए लेकिन स्कोर जस का तस रहा।

मैच में इंग्लिश कप्तान हैरी केन से अच्छे खेल की उम्मीद थी लेकिन उनका प्रदर्शन काफी फीका रहा.

यूएसए ने वेल्स के खिलाफ अपने पहले मैच में शानदार खेल दिखाया था और उन्होंने अग्रेजों के खिलाफ भी इसे जारी रखा. पहले हाफ के पहले 40 मिनटों में अमेरिका की ओर से क्रिश्चियन पुलिसिक ने काफी प्रभाव डाला. उन्होंने कई रन बनाए और एक स्ट्रॉन्ग लेफ्ट फुट शॉट के साथ क्रॉसबार को भी हिट किया.


यूएसए ने पहले हाफ में इंग्लैंड की तुलना में गोलपोस्ट पर ज्यादा शॉट्स लगाए. उधर पहले हाफ में संयुक्त राज्य अमेरिका के गोलकीपर की एकमात्र परीक्षा अंतिम मिनट में हुई जब मेसन माउंट का शॉट गोलपोसट के दाएं कॉर्नर से बाहर निकल गया. दूसरे हाफ का भी नतीजा कुछ खास नहीं रहा और मैच ड्रॉ पर जाकर छूटा.

इंग्लैंड की तुलना में यूएसए का रहा दमदार खेल

मैच के आंकड़ों पर गौर करें तो इंग्लैंड ने 8 मौके पर गोलपोस्ट को टारगेट करने का प्रयाास किया जो यूएसए की तुलना में दो कम थे. इन आठ में से तीन शॉट टारगेट पर लगे जिसे अमेरिकी गोलकीपर ने सेव कर लिया था. वहीं यूएसए का एक शॉट टारेगट पर लगा. उधर यूएसए को सात कॉर्नर मिले जबकि इंग्लिश टीम को तीन कॉर्नर मिला था.

इंग्लैंड ने अपने पहले मैच में ईरान को पराजित किया था, वहीं वेल्स के साथ अमेरिका का मैच ड्रॉ रहा था. ग्रुप-बी में इंग्लैंड फिलहाल 4 अंकों के साथ शीर्ष पर है, जबकि ईरान तीन प्वाइंट्स के साथ दूसरे और यूएसए 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. इंग्लिश टीम सिर्फ एक बार साल 1966 में फीफा वर्ल्ड कप जीतने में सफल रही है. इसके अलावा 1990 और 2018 में भी वह सेमीफाइनल तक पहुंचने ।

Source : “आज तक”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version