0 0 lang="en-US"> IND vs AUS Hockey Match: आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटी बाजी, भारत पहले हॉकी मैच में 4-5 से हारा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

IND vs AUS Hockey Match: आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटी बाजी, भारत पहले हॉकी मैच में 4-5 से हारा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 56 Second

IND vs AUS Hockey Match: आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटी बाजी, भारत पहले हॉकी मैच में 4-5 से हारा।ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले हॉकी मैच में भारतीय टीम को हार मिली है। ऑक्ट्रेलिया ने बढ़िया खेल दिखाते हुए भारत को 4-5 से हराया।

आकाशदीप सिंह ने भारत की तरफ से तीन गोल किए। ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी मिनट में गोल कर मैच जीत लिया।

आकाशदीप सिंह के गोल उस वक्त विफल हो गए, जब अंतिम मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने दो गोल कर जीत हासिल कर ली। भारत ने शनिवार को यहां पांच मैचों की सीरीज का पहला हॉकी टेस्ट मैच गंवा दिया। भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (10वें, 27वें, 59वें मिनट में) ने तीन गोल दागे, जबकि कप्तान हरमनप्रीत सिंह (31वें) ने भारत के लिए पेनल्टी कार्नर में गोल किया।



आखिरी मिनट में ऑस्ट्रेलिया ने पलटी बाजी

ऑस्ट्रेलिया के लिए लाचलान शार्प (5वें मिनट), नाथन एफ्राम्स (21वें मिनच), टॉम क्रेग (41वें मिनट) और ब्लेक गोवर्स (57वें, 60वें मिनट) ने गोल किए। ऑस्ट्रेलिया को दो पेनल्टी कार्नर मिले, जिसका टीम ने भरपूर फायदा उठाया। वहीं भारत को एक पेनल्टी कार्नर मिला, जो गोल में तब्दील हुआ।

एक समय खेल 4-4 के स्कोर पर खत्म होता दिख रहा था, लेकिन गोवर्स ने अपने आखिरी मिनट के गोल के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत दिला दी। सीरीज का दूसरा मैच रविवार को खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम

गोलकीपर: कृष्ण बहादुर पाठक, श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

डिफेंडर: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (सी), अमित रोहिदास (वी/सी), जुगराज सिंह, मंदीप मोर, नीलम संजीव एक्सेस, वरुण कुमार

मिडफील्डर्स: सुमित, मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, शमशेर सिंह, नीलकांत शर्मा, राजकुमार पाल, मो. राहील मौसेन, आकाशदीप सिंह, गुरजंत सिंह

फॉरवर्ड: मनदीप सिंह, अभिषेक, दिलप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह

Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version