0 0 lang="en-US"> TUN vs AUS: रेफरी ने खिलाड़ी को गिराया और हो गया गोल, विवादित अंदाज में जीता ऑस्ट्रेलिया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

TUN vs AUS: रेफरी ने खिलाड़ी को गिराया और हो गया गोल, विवादित अंदाज में जीता ऑस्ट्रेलिया

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 11 Second

TUN vs AUS: रेफरी ने खिलाड़ी को गिराया और हो गया गोल, विवादित अंदाज में जीता ऑस्ट्रेलिया।फ्रांस के खिलाफ अपने पहले मैच में जोरदार अंदाज में आगाज करने के बावजूद हार झेलनी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने आखिरकार विश्व कप में अपना खाता खोल ही लिया है.

ग्रुप डी के अपने दूसरे मैच में शनिवार 26 नवंबर को ट्यूनीशिया को 1-0 से हराते हुए 3 पॉइंट्स हासिल कर लिए और दूसरे राउंड में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस जीत में बड़ी भूमिका निभाई 31 साल के मिचेल ड्यूक ने, जिन्होंने मैच का इकलौता गोल किया.

अल जनौब स्टेडियम में शनिवार के पहले मैच के पहले ही हाफ में ये गोल हो गया था, लेकिन इसमें रेफरी डेनियन साइबर्ट ने बड़ी भूमिका निभाई. मैच के 23वें मिनट में रेफरी ने गलती से ट्यूनीशिया के खिलाड़ी एलीस सखीरी को गिरा दिया. रेफरी ने मैच को रोकने के बजाए इसे जारी रखा और इसने ऑस्ट्रेलिया को अटैक का मौका दिया.

ड्यूक का बेहतरीन हेडर

ड्यूक उस वक्त सखीरी के ठीक पीछे ही दौड़ रहे थे और उनके गिरने का फायदा उठाते हुए वह तेजी से बिना किसी चैलेंज के ट्यूनीशिया के बॉक्स में पहुंच गए. लेफ्ट विंग से आया क्रॉस पर ट्यूनीशियाई खिलाड़ी का पैर जरूर लगा, लेकिन इसने गेंद की दिशा बदल दी. ड्यूक ने अपने पास के डिफेंडर की गेंद को क्लियर करने की नाकामी का फायदा उठाते हुए हेडर से गोलपोस्ट के बाईं ओर गेंद को नेट में डालकर टीम को बढ़त दिला दी.


ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर

हालांकि, इस गोल के बावजूद ऑस्ट्रेलिया कभी भी मैच में पूरी तरह सुरंक्षित नहीं था और ट्यूनीशिया ने लगातार कई हमले किए. गोल के पास डिफेंडरों के कुछ बेहतरीन ब्लॉक और प्रीमियर लीग के अनुभवी गोलकीपर मैट रायन ने कुछ अच्छे सेव के जरिए आखिरी मिनट तक इस बढ़त को बचाए रखा और टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया 3 पॉइंट्स के साथ फिलहाल अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है. जबकि ट्यूनीशिया (1 पॉइंट) आखिरी स्थान पर है.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version