0 0 lang="en-US"> कल तक जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो बंद हो सकती है पेंशन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

कल तक जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो बंद हो सकती है पेंशन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 46 Second

कल तक जमा करवाएं जीवन प्रमाण पत्र, नहीं तो बंद हो सकती है पेंशन। वीद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोर्म जिला मंडी के महामंत्री सुभाष शर्मा ने सभी पेंशनर्ज को सूचित किया है कि सभी पेंशन/ पारिवारिक पेंशन भोगी अपने जीवन प्रमाण-पत्र 30 नवंबर से पहले जमा करवा दें।

उन्होंने कहा कि पेंशनर्ज के हर वर्ष नवंबर माह में वरिष्ठ लेखाअधिकारी (पेंशन) राज्य विद्युत बोर्ड शिमला को आपेक्षित होते है और भेजे जाते है।

उन्होंने सभी पेंशनर्ज से अनुरोध किया है कि 30 नवंबर तक सभी पेंशन/ पारिवारिक पेंशन भोगी अपना जीवन प्रमाण पत्र भरकर इंदिरा मार्किट, समीप सिद्धकाली माता मंदिर जितेंद्र वालिया, वित्त सचिव पेंशनर्ज फोरम मंडी के पास जमा करवाएं, जिससे सभी पैंशन/ पारिवारिक पेंशन भोगियों के जीवन प्रमाण पत्र समय पर संयुक्त रूप से वरिष्ठ लेखाधिकारी (पेंशन) को भेजे जा सकें। अन्यथा लापरवाही बरतने पर पेंशनर्ज की आगामी माह से पेंशन बंद हो सकती है। उन्होंने कहा कि जीवन प्रमण पत्र किसी राजपत्रित अधिकारी/ प्रधान ग्राम पंचायत/ पंचायत सचिव/ महापौर नगर निगम/ बैंक अधिकारी से सत्यापित होने चाहिए।

Source : “Divya Himachal”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version