0 0 lang="en-US"> गुजरात: गुजरात में 5 साल में मिले कॉर्पोरेट चंदे का 94 फीसदी भाजपा को मिला - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

गुजरात: गुजरात में 5 साल में मिले कॉर्पोरेट चंदे का 94 फीसदी भाजपा को मिला

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 32 Second

गुजरात: गुजरात में 5 साल में मिले कॉर्पोरेट चंदे का 94 फीसदी भाजपा को मिला।गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वित्त वर्ष 2016-17 से वित्त वर्ष 2021-22 तक पांच वर्षों में 163.54 करोड़ रुपये या राज्य में चार राजनीतिक दलों द्वारा प्राप्त कॉर्पोरेट चंदे का करीब 94 प्रतिशत मिला।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। र

विवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार गुजरात के राजनीतिक दलों द्वारा 2016-17 से 2021-22 के बीच घोषित कुल कॉर्पोरेट चंदा 1,571 दानदाताओं से प्राप्त कुल 174.06 करोड़ रुपये का था, जिसमें से भाजपा को 1,519 दानदाताओं से 163.54 करोड़ रुपये मिले।

रिपोर्ट के अनुसार इन चार दलों में भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और संयुक्त किसान मोर्चा शामिल हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि कांग्रेस को 47 दानदाताओं से 10.46 करोड़ रुपये प्राप्त हुए।

Source : “नवोदय टाइम्स”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version