0 0 lang="en-US"> Mandi News: नेरचौक में हृदय रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज, विशेषज्ञ तैनात - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Mandi News: नेरचौक में हृदय रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज, विशेषज्ञ तैनात

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 21 Second

नेरचौक में हृदय रोगियों को मिलेगा बेहतर इलाज, विशेषज्ञ तैनात। जिला मंडी और आसपास के जिलों के हृदय रोगियों के लिए एक राहत भरी खबर है। श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक में अब हृदय की बीमारियों का विशेषज्ञ डॉक्टर इलाज करेंगे।

विशेषज्ञ डॉक्टर हाल ही में डीएनबी (डिप्लोमेट ऑफ मेडिकल बोर्ड) की पढ़ाई करने के बाद यहां पर तैनात हुए हैं। डॉ. राजन वशिष्ठ नेरचौक मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन विभाग में सेवाएं देने में जुट गए हैं।
डॉ. राजन वशिष्ठ यहां पर पहले हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर हैं जिन्होंने यहां पर तैनाती ली है। जल्द ही यहां पर कार्डियोलॉजी विभाग को विकसित करने की बात कही जा रही है ताकि मरीजों को आईजीएमसी और पीजीआई जाने की आवश्यकता न पड़े।
हृदय बीमारियों के रोजाना यहां पर मरीज रूटीन चेक अप के लिए आते हैं। जिला मंडी सहित कुल्लू, हमीरपुर, लाहुल स्पीति और अन्य जिलों के मरीज चेकअप के लिए आते हैं। कई बार यहां पर विशेष हालात में हृदय विशेषज्ञ डॉक्टर नहीं होने के चलते मरीज को आईजीएमसी शिमला और पीजीआई के लिए रेफर किया जाता है।
अभी यहां पर मशीनों और उपकरणों की कमी के चलते विशेषज्ञ डॉक्टरों को दिक्कतें आ रही हैं, लेकिन जल्द ही यहां पर कार्डियोलॉजी विभाग बनने से यहां पर हृदय रोगियों को इलाज मिल सकेगा। इस बारे में नेरचौक मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राजेश भवानी ने बताया कि हाल ही में कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजन वशिष्ठ ने यहां पर ज्वाइन किया है जो डीएनबी की पढ़ाई करके आए हैं।

Source : “अमर उजाला”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version