0 0 lang="en-US"> टेट परीक्षाओं को लेकर हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 7 विषयों के टेट को परमिशन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

टेट परीक्षाओं को लेकर हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 7 विषयों के टेट को परमिशन

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 28 Second

टेट परीक्षाओं को लेकर हाईकोर्ट ने दी बड़ी राहत, 7 विषयों के टेट को परमिशन। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने टेट परीक्षाओं को लेकर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को बड़ी राहत दी है. जेबीटी टेट को छोड़कर अन्य 7 विषयों के टेट को हाईकोर्ट ने परमिशन दे दी है. (High Court gives permission for Tet exams)।

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली टेट परीक्षाओं को लेकर प्रदेश हाईकोर्ट ने बोर्ड को बड़ी राहत प्रदान की है. जेबीटी टेट को छोड़कर अन्य 7 विषयों के टेट को प्रदेश हाईकोर्ट ने परमिशन दे दी है. बीएड कैंडिडेट को जेबीटी टेट में शामिल करने के विरोध में जेबीटी यूनियन ने प्रदेश हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था. प्रदेश हाईकोर्ट ने इस मामले में 15 दिसंबर को सुनवाई निर्धारित की थी. (jbt tet exam)

बोर्ड की ओर से लिखे गए पत्र के आधार पर अब बोर्ड ने जेबीटी टेट को छोड़ अन्य 7 टेट के आयोजन की अनुमति प्रदान कर दी है. 10 दिसंबर को जेबीटी टेट प्रात: कालीन सत्र में होना है. जेबीटी टेट फिलहाल पोस्टपोंड रहेगा, जबकि बाकी टेट आयोजित किए जाएंगे. गौरतलब है कि इस बार 8 विषयों के टेट के लिए 65,160 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनमें से सबसे अधिक 22 हजार 400 आवेदन सबसे अधिक जेबीटी टेट के लिए आए हैं.

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड को हाईकोर्ट से टेट परीक्षाओं को लेकर बड़ी राहत.

स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से विभिन्न विषयों के 8 टेट का आयोजन किया जाता है, जिनमें से जेबीटी टेट पहले नंबर पर आयोजित होता है. जेबीटी टेट को लेकर जेबीटी यूनियन ने हाईकोर्ट से स्टे ले लिया था, जिस पर कोर्ट ने 15 दिसंबर को सुनवाई निर्धारित की है. अन्य टेट 10, 11 व 12 दिसंबर को आयोजित होने हैं, जिसको लेकर बोर्ड प्रशासन की ओर से एक पत्र मूव करवाया गया था, जिसमें कहा गया था कि 15 दिसंबर की सुनवाई से पहले अन्य टेट होने हैं. आज ही बोर्ड को इस बारे में विदित हुआ है कि प्रदेश हाईकोर्ट ने अन्य 7 टेट आयोजित करने की परमिशन दे दी है. (High Court on JBT Tet)

– तेंजिन अस्पताल से पंथाघाटी सड़क मार्ग पर गाड़ियां पार्क करने का मामला, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा स्पष्टीकरण

Source : “ETV Bharat हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version