0 0 lang="en-US"> IND vs BAN: बांग्लादेश से सीरीज हारी टीम इंडिया, विराट-रोहित जैसे दिग्गज हुए फेल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

IND vs BAN: बांग्लादेश से सीरीज हारी टीम इंडिया, विराट-रोहित जैसे दिग्गज हुए फेल

Spread the Message
Read Time:8 Minute, 52 Second

मेहेदी हसन मिराज के आठवें नंबर पर आकर लगाए गए शतक और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन के दम पर बांग्लादेश ने बुधवार को भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे वनडे में पांच रन से हरा दिया.

इसी के साथ बांग्लादेश ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त लेते हुए अपने नाम कर ली है. ये लगातार दूसरी बार है जब बांग्लादेश ने अपने घर में भारत को वनडे सीरीज में हराया हो. इससे पहले उसने 2015 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया को 2-1 से मात दी थी. मौजूदा सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच शनिवार को खेला जाएगा जिसमें टीम इंडिया अपनी साख बचाने की कोशिश करेगी.

बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 271 रन बनाए थे. भारतीय टीम — रनों पर ही ढेर हो गई. बांग्लादेश के लिए मिराज ने नाबाद 100 रन बनाए. उन्होंने 83 गेंदों का सामना कर आठ चौके और चार छक्के मारे. उनके अलावा महामुदुल्लाह ने 96 गेंदों पर 77 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने अर्धशतक जमाया. आखिरी ओवर में चोटिल रोहित शर्मा ने जुझारूपन दिखाया और अर्धशतक ठोका लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके.

दिग्गज हुए फेल

भारत के कप्तान रोहित शर्मा को इस मैच की शुरुआत में फील्डिंग के समय चोट लग गई थी जिसका नुकसान मेहमान टीम को हुआ. उनकी जगह शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करने आए विराट कोहली. कोहली दूसरे ओवर की पांचवीं गेंद पर बोल्ड हो गए. वह सिर्फ पांच रन बना इबादत हुसैन का शिकार बने. शिखर धवन आठ रन ही बना सके. उन्हें मुस्ताफिजुर रहमान ने आउट किया. वॉशिंगटन सुंदर (11), केएल राहुल (14) जल्दी पवेलियन लौट लिए थे.

अय्यर और पटेल ने की साझेदारी

भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 65 रन था. यहां से श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने एक शतकीय साझेदारी कर टीम की उम्मीदें जगाईं. टीम का स्कोर 172 था तब पटेल आउट हो गए. उन्होंने 56 गेंदों पर दो चौके और तीन छक्कों की मदद से 56 रन बनाए.

रोहित ने की बल्लेबाजी

शाकिब अल हसन ने फिर शार्दुल ठाकुर (7) को आउट किया. इसके बाद रोहित शर्मा बल्लेबाजी करने आए, लेकिन वह चोटिल थे और इसलिए आराम से बल्लेबाजी कर रहे थे. इस बीच दीपक चाहर 11 रन बनाकर आउट हो गए थे. रोहित को बल्लेबाजी करने में मुश्किल हो रही थी लेकिन फिर भी उन्होंने टीम के लिए लड़ाई लड़ी. उन्होंने 46वें ओवर में इबादत हुसैन पर दो छक्के लगाए. इसके बाद महामुदुल्लाह पर भी 49वें ओवर की पहली और तीसरी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर मोहम्मद सिराज बोल्ड हो गए थे.

आखिरी ओवर में भारत को 20 रनों की जरूत थी जो रोहित ने बना दिए. उन्होंने दूसरी गेंद पर चौका मारा. उन्होंने तीसरी गेंद पर भी चौका मारा. आखिरी दो गेंदों पर भारत को 12 रनों की जरूरत थी. रोहित ने पांचवीं गेंद पर छक्का मारा, लेकिन वह आखिरी गेंद पर रहमान की यॉर्कर पर छक्का नहीं लगा सके. रोहित ने 28 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए.

ऐसी रही बांग्लादेश की पारी

इससे पहले, मिराज के करियर के पहले शतक से बांग्लादेश ने बेहद विषम परिस्थितियों से उबरकर सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया.बांग्लादेश ने 19वें ओवर में 69 रन पर छह विकेट गंवा दिए थे जिसके बाद मिराज के अलावा महामुदुल्लाह (96 गेंद में 77 रन, सात चौके) के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी करके पारी को संवारा. यह भारत के खिलाफ सातवें विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी है. महामुदुल्लाह के आउट होने के बाद मिराज ने नासुम अहमद (11 गेंद में नाबाद 18) के साथ भी आठवें विकेट के लिए 23 गेंद में 54 रन की अटूट साझेदारी की. बांग्लादेश की टीम अंतिम 10 ओवर में ताबड़तोड़ बल्लेाबजी करते हुए 102 रन जोड़ने में सफल रही.

भारत की ओर से वॉशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज ने भी क्रमश: 58 और 73 रन देकर दो-दो विकेट हासिल किए.

नहीं मिली थी अच्छी शुरुआत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाले बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में ही अनामुल हक (11) का विकेट गंवा दिया जिन्हें सिराज ने एलबीडब्ल्यू आउट किया.भारत कप्तान रोहित शर्मा ने हालांकि इससे एक गेंद पहले अनामुल का कैच टपकाया और उनके अंगूठे पर चोट लगने के कारण खून निकलने लगा जिससे वह पारी में फील्डिंग नहीं कर पाए. कप्तान लिटन दास (07) और नजमुल हुसैन शंटो (21) ने इसके बाद पारी को आगे बढ़ाया. सिराज ने पारी के 10वें ओवर में लिटन को बोल्ड करके उनकी पारी का अंत किया जब टीम का स्कोर 39 रन था.

उमरान ने शाकिब अल हसन को अपने पहले ओवर में काफी परेशान किया और फिर अगले ओवर की पहली गेंद पर नजमुल को बोल्ड कर दिया. वॉशिंगटन ने इसके बाद बांग्लादेश को जल्दी-जल्दी तीन झटके देकर उसके मध्यक्रम की रीढ़ तोड़ दी. शाकिब (08) उन गेंद को हवा में लहरा गई और शिखर धवन ने स्लिप से फाइन लेग की ओर भागते हुए कैच लपका. वॉशिंगटन ने मुशफिकुर रहीम (12) और अफीफ हुसैन (00) को लगातार गेंदों पर आउट करके बांग्लादेश का स्कोर छह विकेट पर 69 रन किया.

मिराज और महामुदुल्लाह का कमाल

मिराज और महामुदुल्लाह ने इसके बाद 27 ओवर से अधिक समय तक भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा और इस दौरान विकेट के चारों तरफ शॉट लगाए.मिराज ने 38वें ओवर में उमरान की गेंद पर एक रन के साथ 55 गेंद में अर्धशतक पूरा किया जबकि महामुदुल्लाह ने सिराज की गेंद पर एक रन के साथ 41वें ओवर में 74 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की.

उमरान ने 47वें ओवर की पहली गेंद पर महामुदुल्लाह को विकेटकीपर लोकेश राहुल के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा.मिराज ने शार्दुल ठाकुर के पारी के अंतिम ओवर में दो छक्कों सहित 16 रन जोड़े और अंतिम गेंद पर एक रन के साथ शतक पूरा किया. वह आठवें नंबर या इससे निचले क्रम पर आकर वनडे मैच में शतक जड़ने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं,

Source : “TV9 Bharatvarsh” via Dailyhunt

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version