नया प्लान. पंडोह रोड पर नहीं लगेगा जाम।जाम को लेकर प्रसिद्ध हो चुके पंडोह रोड पर अब वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
इसके लिए जिला उपायुक्त अरंदिम चौधरी ने पुलिस प्रशासन के नए ट्रैफिक प्लान को स्वीकृत प्रदान कर दी गई है। पंडोह टै्रफिक को दिन में तीन समयसारिणी में बांटा गया है, जिसमें सुबह, दोपहर व शाम शामिल हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा पंडोह रोड पर पहले ट्रायल के आधार पर नया ट्रैफिक प्लान को लागू किया। इस दौरान वाहन चालकों को पेश आ रही विभिन्न समस्याओं को लेकर इस लगातार कार्य किया गया, जिसके लिए पुलिस विभाग को पंडोह रोड की टाइमिंग के काफी ऊपर-नीचे करना पड़ा, जिसके बाद अब फाइनल ट्रैफिक समयसारिणी को जिला उपायुक्त द्वारा हरी झंडी दे दी गई है।
इस ट्रैफिक प्लान में वाहन चालकों को पहले की भांति परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा और चार मील से सात मील तक वाहन चालकों को नए ट्रैफिक प्लान के तहत किसी भी स्थान पर रूकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बता दें कि पुलिस प्रशासन की ओर से सभी वर्गों को ध्यान में रखकर नई समयसारिणी बनाई गई है, जिसमें स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों के आने-जाने का समय, सरकारी कर्मचारियों की आने-जाने का समय, सरकारी बसों की समयसारिणी को ध्यान में रखकर और लंबे रूट की बसों का समय ध्यान में रखकर ही नया ट्रैफिक प्लान तैयार किया गया है। बता दें कि एएसपी सागर चंद्र ने मंडी में कार्यभार संभालते ही शहर मंडी व पंडोह के ट्रैफिक प्लान को सुधारने के लिए कार्य शुरू कर दिया गया था, जिसके बाद अब इन दोनों स्थानों पर बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। शहर मंडी में आईटीआई चौक पर ट्रैफिक की व्यवस्था को बनाने के लिए कार्य चल रहा है।
चार मील से सात मील तक बिना रुके चलेंगी गाडिय़ां
बता दें कि मंडी-कुल्लू फोरलेन के निर्माण कार्य के चलते पंडोह में चार मील से सात मील तक वाहनों को छह स्थानों पर रुक-रुक कर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता था। इन छह स्थानों पर ही वाहन चालकों का एक घंटे से अधिक समय बर्बाद हो जाता था, लेकिन अब नए ट्रैफिक प्लान के तहत इन छह स्थानों पर बिना रुके यातायात आवाजाही होगी और वाहन दो लेन व चार लेन होकर जा सकेंगे।
पांच किलोमटीर में छह जगह पर चल रहा फोरलेन का काम
गौर हो कि मंडी-कुल्लू रोड पर पंडोह में चार मील से लेकर सात मील तक फोरलेन सडक़ का निर्माण कार्य छह स्थानों पर चल रहा है। पुरानी समयसारिणी के चलते वाहन चालकों को इन छह स्थानों पर भी रुक-रुक कर जाना पड़ता था, लेकिन अब इन छह स्थानों पर फोनलेन का निर्माण कार्य बिलकुल बंद रहेगा और पूरी तरह से आवाजाही होगी।
इस तरह चलेगा नया ट्रैफिक प्लान
पंडोह में मंडी-कुल्लू रोड पर दो ट्रैफिक प्वाइंट बनाए गए हैं, जिसमें चार मील और सात मील शामिल हैं। इन स्थानों पर नए ट्रैफिक प्लान के तहत सुबह दस से 11 बजे तक, दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक और शाम 3:45 से 4:45 बजे तक रहेगी। इस समयसारिणी के बीच पंडोह में मंडी-कुल्लू रोड पर ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू रूप से चलेगी और फोरलेन का निर्माण कार्य बिलकुल बंद रहेगा।
स्पीड का ध्यान रखें ड्राइवर
वहीं, एएसपी सागर चंद्र ने कहा कि पंडोह में पहले की तरह अब वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। विभाग द्वारा जारी नए ट्रैफिक प्लान को वाहन चालक फॉलो करें और यातायात नियमों की पालना के साथ वाहन चलाएं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्रों में वाहन चालक गाड़ी की गति का रोड के अनुसार रखें।
Source : “Divya Himachal”