Read Time:1 Minute, 17 Second
शिमला, 20 अगस्त: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी शिमला अंशुल कुमार ने बताया कि स्नोव्यु आॅटोमोबायल प्राईविट लिमिटिड घोड़ा चैकी शिमला ने जिला शिमला में सर्विस एडवाईजर तथा सेल कन्सलटेंट एकांउटेंट के 43 पदों की भर्ती की जाएगी ।
उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए शैक्षणिक योग्यता बी-टैक डिप्लोमा इन मेकेनिकल तथा आयु 19 से 40 वर्ष तक निर्धारित की गई है जिसके लिए इच्छुक उम्मीदवार स्नोव्यु आॅटोमोबायल प्राईविट लिमिटिड घोड़ा चैकी शिमला में 23 अगसत 2022 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर केैपस इन्टरव्यु में भाग ले सकतें है ।
उन्होंने कहा कि एकाउंटेंट के लिए एक साल का अनुभव होना आवश्यक है और इन पदो ंके लिए मासिक वेतन 10500/- से 15000/- तक निर्धारित किया गया है ।
उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए 9218599634 तथा 9218599637 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।