0 0 lang="en-US"> हिमाचल चुनाव: राज्य के 5 सबसे चर्चित युवा उम्मीदवार, पीयूष की उम्र केवल 26 साल - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल चुनाव: राज्य के 5 सबसे चर्चित युवा उम्मीदवार, पीयूष की उम्र केवल 26 साल

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 18 Second

हिमाचल चुनाव: राज्य के 5 सबसे चर्चित युवा उम्मीदवार, पीयूष की उम्र केवल 26 साल।चुनावी शोरगुल के बाद अब हिमाचल प्रदेश में सन्नाटा पसरा पड़ा है. मतदान के बाद अब सबकुछ सामान्य हो गया है. हिमाचल विधानसभा चुनाव के लिए 412 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है।

अब 8 दिसंबर के नतीजों का इंतजार है. वहीं, चुनाव से संबंधित कुछ ऐसी भी चीजें हैं जिसे लोग अभी भी जानना चाहते हैं. इसी सिलसिले में आज हम आपको पांच सबसे चर्चित युवा उम्मीदवार के बारे में बताएंगे.

कांग्रेस को चैतन्य पर भरोसा

कांग्रेस ने ऊना जिले की गगरेट विधानसभा सीट पर युवा नेता चैतन्य ठाकुर को चुनावी दंगल में उतारा. 28 वर्षीय चैतन्य शर्मा ने चुनाव से ठीक पहले बीजेपी छोड़कर कांग्रेस का दामन थामा था. गगरेट क्षेत्र में चैतन्य का अच्छा प्रभाव माना जाता है. चैतन्य यहां के भंजाल वार्ड से जिला परिषद सदस्य रहे हैं. उनका यह पहला विधानसभा चुनाव है.

वर्तमान विधायक का टिकट काटकर दीपराज को उतारा

करसोग विधानसभा सीट पर बीजेपी ने युवा चेहरे पर बड़ा दांव खेला है. पार्टी ने वर्तमान विधायक हीरालाल का टिकट काटकर दीपराज भंथल पर भरोसा जताया है. बीजेपी विधायक और उनके समर्थकों ने दीपराज के टिकट का काफी विरोध किया था. हालांकि पार्टी ने उन्हें मना लिया. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि दीपराज की केंद्रीय हाईकमान से नजदीकी है, जिसकी वजह से उन्हें टिकट दिया गया.

शिमला ग्रामीण से विक्रमादित्य सिंह

हिमाचल के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह कांग्रेस के टिकट पर शिमला ग्रामीण से चुनावी मैदान में हैं. यहां पर राजघराने और उनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. विक्रमादित्य वर्तमान में भी इसी सीट से विधायक हैं और पार्टी ने उन्हें राज्य में प्रचार का जिम्मा भी सौंपा था, जिसके कारण उनकी बहन शिमला ग्रामीण सीट पर भाई के लिए वोट मांगती नजर आईं थीं.

किशोरी लाल से CPI को काफी उम्मीदें

हिमाचल के मंडी स्थित करसोग विधानसभा क्षेत्र से CPI (M) के उम्मीदवार किशोरी लाल चुनावी मैदान में थे. किशोरी लाल जिला परिषद वार्ड सराहन से सदस्य भी रहे हैं. इस चुनाव के दौरान किशोरी लाल ने महंगाई और बेरोजगारी का मुद्दा जोर-शोर से उठाया. सीपीआई ने इस बार अपने 11 उम्मीदवार मैदान में उतारे. पार्टी को किशोरी लाल से काफी उम्मीदें हैं.

पीयूष सबसे कम उम्र के प्रत्याशी

हिमाचल में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी पीयूष कंगा बिलासपुर विधानसभा सीट से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. 26 वर्षीय पीयूष कंगा पेशे से वकील हैं और शिक्षा में वह पोस्ट ग्रेजुएट हैं. चुनाव आयोग के पास जमा कराए शपथ पत्र में उन्होंने अपना पेशा फिल्म निर्माता भी बताया है.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version