0 0 lang="en-US"> पेंशन, GST, अग्निवीर और बिजली बने BJP के 4 विलेन, हिमाचल हार के बने बड़े कारण! - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

पेंशन, GST, अग्निवीर और बिजली बने BJP के 4 विलेन, हिमाचल हार के बने बड़े कारण!

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 53 Second

पेंशन, GST, अग्निवीर और बिजली बने BJP के 4 विलेन, हिमाचल हार के बने बड़े कारण.। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने जीत का नया रिकॉर्ड बना कर इतिहास रच दिया. लेकिन हिमाचल में बीजेपी को कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा. हिमाचल में कांग्रेस को 40 सीटें मिली लेकिन बीजेपी को 25 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा।

चुनावी रणनीति के अलावा बीजेपी के हार के लिए 4 ऐसे विलेन बने जिनका वास्ता सीधे आम जनता की जेब से था. इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ओल्ड पेंशन स्कीम, सेब पर 18 फीसदी की GST, बिजली का बिल और अग्निवीर स्कीम जैसे कुछ ऐसे अहम मुद्दे रहे जहां बीजेपी ने मात खाई है.

क्या है पेंशन स्कीम का पेंच

दरअसल हिमाचल प्रदेश पहला ऐसा राज्य है जहां ओल्ड पेंशन स्कीम एक मुद्दा बन गया था, यहां तक कि बीजेपी ने भी ओल्ड पेंशन स्कीम पर एक समिति बनाई थी. लेकिन ओपीएस को लागू करने का वादा कर कांग्रेस ने बीजेपी को पछाड़ दिया और इस तरह से इस मुद्दे पर कांग्रेस का पलड़ा बीजेपी के मुकाबले भारी रहा.

सेब पर 18% GST बनी मुसीबत

हिमाचल एक ऐसा राज्य है जहां सेब की खेती की काफी अहम भूमिका है खासकर शिमला और किन्नौर जैसे क्षेत्र में सेब की खेती सबसे ज्यादा होती है. दरअसल ये किसान सेब की पैकेजिंग पर 18% माल और सेवा कर (GST) और भाजपा सरकार की ओर से कुछ सब्सिडी वापस लेने से नाखुश थे. राज्य सरकार ने GST को घटाकर 12% करने और राज्य द्वारा 6% का भार वहन करने का वादा किया था लेकिन यह बहुत कम था. इस मुद्दे को लेकर सेब किसान काफी नाराज रहे जिसका खामियाजा बीजेपी को चुनाव में भुगतना पड़ा.

अग्निवीर स्कीम में फंसा पेंच

सरकार की ओर से जब अग्निवीर स्कीम लांच की गई तो पूरे देश में इसे लेकर बबाल मचा. खासकर बिहार और हिमाचल जैसे राज्यों में इसका जमकर विरोध हुआ. सशस्त्र बलों में भर्ती के लिए सरकारी नौकरियों और अग्निवीर योजना का मुद्दा भी युवा मतदाताओं को लुभा नहीं सका. दरअसल हिमाचल एक ऐसा राज्य है जहां 40% परिवारों में कोई न कोई व्यक्ति सेना में या तो काम कर रहा है या सेना से रिटायर्ड है. इस स्कीम का असर हिमाचल के चुनाव में खासा देखने को मिला.

बिजली के मुद्दे पर भी खाई मात

वहीं बिजली के मुद्दे पर भी बीजेपी कांग्रेस से मात खाती नजर आई. भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव के दौरान घरों में 125 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी. जबकि कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा कर दिया. इस तरह इस मुद्दे पर भी कांग्रेस ने बीजेपी को मात दी.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version