0 0 lang="en-US"> Visa Not Required: विदेश घूमना चाहते हैं तो जान लें इन 60 देशों के बारे में, एंट्री के लिए वीजा की भी जरुरत नहीं - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Visa Not Required: विदेश घूमना चाहते हैं तो जान लें इन 60 देशों के बारे में, एंट्री के लिए वीजा की भी जरुरत नहीं

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 20 Second

Visa Not Required: विदेश घूमना चाहते हैं तो जान लें इन 60 देशों के बारे में, एंट्री के लिए वीजा की भी जरुरत नहीं।विदेश यात्रा का सोचते ही सबसे पहले जेहन में जो चीज आती है वह होती है पासपोर्ट. बिना पासपोर्ट आप विदेश यात्रा नहीं कर सकते हैं. जिस देश का पासपोर्ट जितना पावरफुल होगा उस देश के लोग उतना ही अधिक देशों में बिना वीजा के जा पाएंगे.

हाल ही में हेनली एंड पार्टनर्स’ ने साल 2022 के सबसे पावरफुल पासपोर्ट की लेटेस्ट रैंकिंग लिस्ट जारी की है.

लिस्ट में जापान का पासपोर्ट सबसे ज्यादा पावरफुल माना गया है इसके बाद सिंगापुर और साउथ कोरिया का स्थान आता है. जापान के पासपोर्ट धारक 193 देशों में बिना वीजा के प्रवेश कर सकते हैं. सिंगापुर और साउथ कोरिया के पासपोर्ट धारक 192 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं.

इस लिस्ट में भारत की 87वीं रैंक है. जिन लोगों के पास भारत का पासपोर्ट है वह दुनिया के 60 देशों में बिना वीजा के जा सकते हैं. यहां बता दें कुछ देश भारतीय पासपोर्ट धारक को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं यानी वहां पहुंचने पर वीजा जारी किया जाता है. इमें थाईलैंड, इंडोनेशिया, मालदीव्स और श्रीलंका शामिल हैं. अफ्रीका के 21 देश भारतीयों को वीजा ऑन अराइवल की सुविधा देते हैं. अब जानते हैं उन 60 देशों के बारे में जहां भारतीय बिना प्रॉयर वीजा के एंट्री कर सकते हैं.

-कुक आइलैंड

-फिजी

-मार्शल आइलैंड

-माइक्रोनीशिया

-नियू

-पलाउ आइलैंड

-समाओ

-तुवालू

-वनुआटू

-ईरान

-जॉर्डन

-ओमान

-कतर

-अल्बानिया

-सर्बिया

-बारबाडोस

-ब्रिटिश वर्जिन आइलैंड

-डोमिनिका

-ग्रेनेडा

-हैती

-जमैका

-मोंटेसेराट

-सेंट किट्स एंड नेविस

-सेंट विंसेट एंड ग्रेनेजियन्स

-त्रिनिदाद और टोबैगो

-कंबोडिया

-इंडोनेशिया

-भूटान

-सैंट लुसिया

-लाओस

-मकाओ

-मालदीव

-म्यांमार

-नेपाल

-श्री लंका

-थाईलैंड

-तिमोर-लेस्ते

-बोलीविया

-गैबॉन

-गिनी-बिसाऊ

-मेडागास्कर

-मॉरिटानिया

-मॉरीशस

-मोजाम्बिक

-रवांडा

-सेनेगल

-सेशल्स

-सिएरा लियोन

-सोमालिया

-तंजानिया

-टोगो

-ट्यूनीशिया

-युगांडा

-इथोपिया

-ज़िम्बाब्वे

-केप वर्डे आइलैंड

-कोमोरो आइलैंड

-एल साल्वाडोर

-बोत्सवाना

-बुरुंडी

Source : “Zee News”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version