0 0 lang="en-US"> IMA की पासिंग आउट परेड शुरू, मित्र देशों के 30 समेत 344 कैडेट बनेंगे सैन्य अफसर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

IMA की पासिंग आउट परेड शुरू, मित्र देशों के 30 समेत 344 कैडेट बनेंगे सैन्य अफसर

Spread the Message
Read Time:3 Minute, 33 Second

IMA की पासिंग आउट परेड शुरू, मित्र देशों के 30 समेत 344 कैडेट बनेंगे सैन्य अफसर। ऊत्तराखंड के देहरादून स्थित इंडियन मिलिट्री अकादमीमें पासिंग आउट परेड शुरू हो गई है. इस पासिंग आउट परेड के बाद कुल 344 जेंटलमैन कैडेट्स सैन्य अधिकारी बनकर निकलेंगे।

इनमें 30 कैडेट्स मित्र देशों के हैं, वहीं 314 भारतीय मूल के कैडेट्स इस परेड में शामिल हो रहे हैं. यह जानकारी आईएमए हेडक्वार्टर से मिली. बताया गया कि यह सभी कैडेट्स अंतिम पग पार कर भारतीय सेना में बतौर अधिकारी शामिल होंगे. हालांकि विदेशी मूल के कैडेट्स को अपने देश की सेना में शामिल होने का भी विकल्प खुला है.

जानकारी के मुताबिक इस पासिंग आउट परेड में सबसे ज्यादा कैडेट्स यूपी से हैं. इनकी संख्या 51 है. वहीं उत्तराखंड के 29 और हरियाणा के 30 जैंटलमैन कैडेट इस परेड में शामिल हो रहे हैं. पासिंग आउट परेड के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं. लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी सेंट्रल कमांड में जीओसी हैं. इस पासिंग आउट परेड में सेना प्रमुख मनोज पांडे के भी शामिल होने की संभावना है. वह परेड की सलामी लेंगे. आईएमए प्रवक्ता के मुताबिक, भारत और विदेश के 344 जेंटलमैन कैडेट पीओपी में सैन्य अधिकारियों के रूप में अपने-अपने देश की सेनाओं का अभिन्न अंग बनेंगे.


इन देशों के कैडेट्स भी शामिल

सैन्य प्रवक्ता के मुताबिक IMA से पास होने वाले 30 विदेशी कैडेट्स में भूटान के 13 कैडेट्स, मालदीव के 3 कैडेट्स, म्यांमार का 1 कैडेट, नेपाल के 2 कैडेट्स, श्रीलंका के 4 कैडेट्स, सूडान का 1 कैडेट, तंजानिया का 1 कैडेट, तुर्किस्तान का 1 कैडेट, वियतनाम का 1 कैडेट, उज्बेकिस्तान का 1 कैडेट और तजाकिस्तान के 2 कैडेट्स शामिल हैं. यह सभी कैडेट्स आज अंतिम पग पास होंगे.

पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति कोविंद हुए थे POP में शामिल

पिछले साल 11 दिसंबर को तत्कालीन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद उत्तराखंड के देहरादून में चेतवोड बिल्डिंग ड्रिल स्क्वायर में भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) की पासिंग आउट परेड कार्यक्रम में शामिल हुए थे. इस मौके पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह भी मौजूद थे.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version