VIDEO: जब CLP मीटिंग में CM बनाने पर बनी सहमति तो रोने लग गए सुखविंदर सिंह सुक्खू ।काफी मंथन के बाद कांग्रेस पार्टी और सीनियर नेताओं ने विधायक दल की मीटिंग में सुक्खू के नाम को हरी झंडी दी. जब विधायक दल की मीटिंग में सुक्खू को सीएम नामित किया गया तो वह रोने लग गए.
सुक्खू के आंसू पोंछने का वीडियो सामने आया है. कांग्रेस आईटी सेल के हेड आशीष बुटैल ने यह वीडियो शेयर किया है. फेसबुक उन्होंने 11 सेकंड का वीडियो शेयर किया, जिसमें सुक्खू भावुक और रोते हुए नजर आ रहे हैं. वह पीला पटका डाले हुए अपने आंसू पोंछ रहे हैं. दस दिसंबर 2022 की शाम का यह वीडियो है.
जानकारी के अनुसार, सुखविंदर सिंह सुक्खू चौथी बार विधायक बनकर विधानसभा पहुंचे हैं. उन्होंने साल 2003 में पहला चुनाव लड़ा और जीता था. इसके बाद 2007 में फिर जीते. लेकिन 2012 का चुनाव हार गए. बाद में 2017 में चुनाव जीतकर विधानसभा की दहलीज लांघी. इस बीच वह कांग्रेस अध्यक्ष भी रहे. वीरभद्र सिंह से उनके काफी मतभेद रहे. सुखविंदर सिंह सुक्खू का जन्म 26 मार्च 1964 को हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर ज़िले के नादौन तहसील के सेरा गाँव में हुआ.
सियासत की शुरुआत
सुखविंदर सिंह सुक्खू की दो बेटियां हैं और दोनों दिल्ली में पढ़ाई करती हैं. उनके परिवार में पत्नी के अलावा मां भी हैं. पिता का निधन हो चुका है. सुखविंदर सिंह सुक्खू की पहली से एलएलबी तक की पढ़ाई शिमला में ही हुई है. सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एनएसयूआई से राजनीतिक जीवन की शुरुआत की और शिमला के संजौली कॉलेज में पहले क्लास रिप्रेजेंटेटिव और स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के महासचिव चुने गए. उसके बाद राजकीय महाविद्यालय संजौली में स्टूडेंट सेंट्रल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने. साल 1988 से 1995 तक एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष बने और 1995 में युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुक्खू को बनाया गया. 1998 से 2008 तक युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहे। नगर निगम शिमला के दो बार चुने हुए पार्षद बने.
Source : “News18”