0 0 lang="en-US"> अमेरिका में समलैंगिक विवाह विधेयक बना कानून, LGBT समुदाय के लिए खुशखबरी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

अमेरिका में समलैंगिक विवाह विधेयक बना कानून, LGBT समुदाय के लिए खुशखबरी

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 3 Second

अमेरिका में समलैंगिक विवाह विधेयक बना कानून, LGBT समुदाय के लिए खुशखबरी। राष्ट्रपति जो बाइडेन ने मंगलवार को समान-सेक्स और अंतरजातीय विवाह की रक्षा के लिए कानून पर हस्ताक्षर कर दिए. उन्होंने ट्वीट किया कि आज एक अच्छा दिन है. आज, अमेरिका समानता की ओर एक और कदम बढ़ा रहा है.

यह कदम स्वतंत्रता और न्याय की ओर न केवल कुछ लोगों के लिए, बल्कि सभी के लिए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक नया अमेरिकी कानूनसमान-लिंग वाले जोड़ों के लिए संघीय सुरक्षा को सुनिश्चित करता है, जिसके लिए सरकार और सभी राज्यों में विवाह को मान्यता देना आवश्यक है.

बाइडेन ने कहा कि बहुत से लोगों ने अपने रिश्तों को दांव पर लगाया, अपनी नौकरी को दांव पर लगाया, अपने जीवन को उस कानून के लिए लड़ने के लिए दांव पर लगाया, जिस पर मैं हस्ताक्षर करने जा रहा हूं.

यूएस हाउस में 258 बनाम 169 वोट से पारित

दरअसल अमेरिकी संसद ने समान-सेक्स और अंतरजातीय विवाह की रक्षा के लिए कानून बनाने के लिए मंजूरी दे दी थी. इस बिल को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के डेस्क पर उनके हस्ताक्षर के लिए भेजा गया था, ताकि यह कानून बन जाए. इस बिल को यूएस हाउस में 258 बनाम 169 वोट से पारित किया गया. 39 रिपब्लिकन सांसद ने भी इस बिल पर अपना समर्थन दिया.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने जताई खुशी

यूएस हाउस से इस बिल को पास होने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति ने खुशी जताई थी. उन्होंने कहा था कि अमेरिकी कांग्रेस ने आज एक महत्वपूर्ण कदम उठाया. बाइडेन ने कहा था कि आज कांग्रेस ने यह सुनिश्चित करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया कि अमेरिकियों को उस व्यक्ति से शादी करने का अधिकार है, जिसे वे प्यार करते हैं. पिछले हफ्ते इस बिल को अमेरिकी सिनेट से पारित किया गया था. बिल के समर्थन में 61 वोट पड़े थे जबकि 36 लोगों ने इस बिल का विरोध किया था.

समलैंगिक जोड़ों को राहत

उन्होंने आगे कहा कि इस बिल के पारित होने से लाखों LGBTQI और अंतरजातीय जोड़ों को मानसिक शांति मिलेगी. अब उन अधिकारों और सुरक्षा की गारंटी दी गई है, जिनके वे और उनके बच्चे हकदार हैं. इस बिल को कानूनी मान्यता मिल जाने के बाद हजारों समलैंगिक जोड़ों को राहत मिलेगी, जिन्होंने 2015 के फैसले के बाद शादी की थी.

यह एक ऐतिहासिक कदम

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष नैन्सी पेलोसी ने कहा था कि वह विवाह अधिनियम के सम्मान के लिए समर्थन के साथ खड़ी हैं. उन्होंने कहा कि यह हर अमेरिकी की गरिमा और समानता की रक्षा के लिए डेमोक्रेट्स की लड़ाई में एक ऐतिहासिक कदम है. उन्होंने कहा कि हस्ताक्षर किए जाने के बाद, विवाह अधिनियम का सम्मान दक्षिणपंथी चरमपंथियों को बढ़ने से रोकने में मदद करेगा.

Source : “TV9 Bharatvarsh”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version