0 0 lang="en-US"> US Federal Reserve: अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज दर, 2007 के बाद सबसे हाई लेवल पर रेट - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

US Federal Reserve: अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज दर, 2007 के बाद सबसे हाई लेवल पर रेट

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 27 Second

US Federal Reserve: अमेरिका के सेंट्रल बैंक ने फिर बढ़ाया ब्याज दर, 2007 के बाद सबसे हाई लेवल पर रेट।फेड रिजर्व ने एकबार फिर पॉलिसी रेट बढ़ाने का फैसला किया है। बुधवार रात (भारतीय समयानुसार) फेड रिजर्व ने पॉलिसी रेट 0.50% बढ़ाने का ऐलान किया।

महंगाई पर काबू पाने के लिए अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व ने इस साल लगातार सातवीं बार पॉलिसी रेट में इजाफा किया है। वैसे इस बार रेट में बढ़ोत्तरी पहले के मुकाबले कम रही है। लेकिन फेड रिजर्व ने आगे रेट में और बढ़ोत्तरी के संकेत भी दिए हैं। पॉलिसी रेट में आधा फीसदी बढ़ोत्तरी के बाद अमेरिका में बेंचमार्क रेट 4.25%-4.5% के रेंज में पहुंच गया। यह पिछले 15 साल में सबसे ज्यादा है।

इससे पहले फेड रिजर्व ने 0.75% इंटरेस्ट रेट बढ़ाया था। पॉलिसीमेकर्स ने यह भी अनुमान जताया है कि शॉर्ट टर्म में 2023 के अंत तक बेंचमार्क रेट 5% से लेकर 5.25% के बीच पहुंच सकता है। माना जा रहा है कि अगली तीन तिमाहियों तक फेड रिजर्व 1% तक रेट बढ़ाकर अगले साल के अंत तक उसे ही बरकरार रख सकता है। रेट बढ़ाने से कंज्यूमर और बिजनेस लोन महंगा हो जाएगा।

इससे मंदी का खतरा और बढ़ सकता है। कुछ इकोनॉमिस्ट्स का यह भी मानना है कि अब फेड रिजर्व आगे सिर्फ आधा फीसदी की बढ़ोत्तरी करेगा। फेड रिजर्व के रेट बढ़ाने का ऐलान करने से ठीक एक दिन पहले अमेरिका में नवंबर की महंगाई दर की रिपोर्ट आई थी। अमेरिका में लगातार पांचवें महीने महंगाई दर की रफ्तार धीमी रही। नवंबर में अमेरिका की महंगाई दर 7.1% रही। यह जून में सबसे ज्यादा 9.1% थी।

Source : “Live हिन्दुस्तान”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version