भड़काऊ बहस कराने वाले समाचार चैनलों पर हो सकती है कार्रवाई, शिकायत मिलने पर लिया जाएगा एक्शन ।’भड़काऊ’ बहसों पर सरकार ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दियाअनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि अभी तक मंत्रालय को किसी भी चैनल के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली
नई दिल्ली: निजी टीवी खबरिया चैनलों पर आयोजित होने वाली ‘भड़काऊ’ बहसों पर सरकार ने उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने राज्यसभा में कहा कि अभी तक मंत्रालय को किसी भी चैनल के खिलाफ कोई शिकायत नहीं मिली है।
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने एक पूरक प्रश्न करते हुए यह पूछा था कि हर शाम समाचार चैनल समाज को भड़काने वाली वह से आयोजित करते हैं। ऐसे चैनल और उनके एंकर के खिलाफ मंत्रालय क्या कार्रवाई कर रहा है?
इसके उत्तर में श्री ठाकुर ने कहा इस तरह के मामलों के निवारण के लिए तीन स्तरीय व्यवस्था की गई है। सबसे पहले चैनल से शिकायत की जा सकती है उसके बाद समाचार चैनलों की एसोसिएशन से ऐसी शिकायतों का निवारण हो सकता है।
यदि वहां इन दोनों जगहों से संतुष्ट नहीं होती है तो व्यक्ति सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अंतर्विभागीय कमेटी से शिकायत कर सकता है। लेकिन उन्होंने यह भी जोड़ा कि अभी तक मंत्रालय को किसी भी चैनल का एंकर के खिलाफ ऐसी कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।
Source : “Lokmat News”