0 0 lang="en-US"> मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ उठाएं पात्र लोग : अनीष कुमार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ उठाएं पात्र लोग : अनीष कुमार

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 52 Second

हमीरपुर 17 दिसंबर। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने शनिवार को विकास खंड भोरंज की ग्राम पंचायत धीरड़ में विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया। इसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव एवं सीनियर सिविल जज अनीष कुमार ने की। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि आम लोगों को न्याय सुलभ बनाने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) ने कई योजनाएं आरंभ की है। इन योजनाओं में मुफ्त कानूनी सहायता योजना सबसे महत्वपूर्ण योजना है।
उन्होंने बताया कि एससी-एसटी वर्ग के लोग, विकलांग, महिलाएं, बच्चे, असहाय एवं आपदा पीडि़त और 3 लाख रुपये से कम सालाना आय वाले लोग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया बहुत ही सरल रखी गई है। किसी भी न्यायिक परिसर में स्थापित फ्रंट आफिस में सादे कागज पर आवेदन करके पात्र लोग मुफ्त कानूनी सहायता योजना का लाभ उठा सकते हंै।
अनीष कुमार ने बताया कि अदालतों में लंबित मामलों के जल्द निपटारे के लिए हर तिमाही के बाद राष्ट्रीय लोक अदालतें लगाई जाती हैं। लोग इन लोक अदालतों में अपने मामलों का त्वरित निपटारा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अगली राष्ट्रीय लोक अदालत 11 मार्च 2023 को लगाई जाएगी। अनीष कुमार ने बताया कि अदालतों में लंबित मामलों को मध्यस्थता एवं आपसी सहमति से भी निपटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि लंबित मामलों के त्वरित निपटारे के लिए लोगों को इन वैकल्पिक माध्यमों की मदद भी लेनी चाहिए। इस अवसर पर अनीष कुमार ने कई अन्य महत्वपूर्ण कानूनी जानकारियां भी दीं।
शिविर के दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन हमीरपुर के समन्वयक सुरेंद्र प्रकाश, पंजाब नेशनल बैंक शाखा भरेड़ी के अधिकारी अमित कुमार, विकास खंड भोरंज के एसबीपीओ पुरुषोत्तम दास और पुलिस थाना भोरंज के हैडकांस्टेबल सुरेंद्र कुमार ने भी लोगों को विभिन्न अधिनियमों-नियमों और योजनाओं से अवगत करवाया।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version