0 0 lang="en-US"> प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव 21 दिसंबर को, BJP जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को रखेगी ध्यान में - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव 21 दिसंबर को, BJP जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को रखेगी ध्यान में

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 10 Second

प्रदेश भाजपा विधायक दल के नेता का चुनाव 21 दिसंबर को, BJP जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को रखेगी ध्यान में ।प्रदेश भाजपा विधायक दल का नेता 21 दिसंबर को चुना जा सकता है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले धर्मशाला में विधायक दल की बैठक होगी।

इसमें नेता प्रतिपक्ष चुना जाएगा। सूत्र बताते हैं कि हाईकमान की ओर से नेता प्रतिपक्ष चुनने के लिए पर्यवेक्षकों की टीम को भेजा जा सकता है। पार्टी जातीय और क्षेत्रीय संतुलन को ध्यान में रख नेता प्रतिपक्ष का चयन करेगी।

2024 में किस समीकरण से लाभ होगा, पार्टी इसे ध्यान में रखेगी। चर्चा है कि इस बार भाजपा में नेता प्रतिपक्ष के लिए कांगड़ा, ऊना व मंडी जिला के नेताओं के बीच खींचतान चल रही है। भाजपा ने विधानसभा चुनाव में मंडी जिला से सबसे ज्यादा सीटें जीती हैं, इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का दावा पहले से ही मजबूत है।

बता दें कि पार्टी कांगड़ा संसदीय क्षेत्र में काफी कमजोर रही है, ऐसे में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार पर भी दांव खेला जा सकता है। ऊना जिला से भाजपा ने एक ही सीट जीती है। हमीरपुर जिला में प्रदर्शन बहुत खराब रहा है। बिलासपुर जिला से तीन सीटें जीती हैं, लेकिन अंतर बहुत कम रहा है। ऊना से सतपाल सत्ती भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के पद पर सेवाएं दे चुके हैं। इसलिए उनका चयन भी किया जा सकता है।

Source : “जागरण”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version