0 0 lang="en-US"> उपमंडल भटियात के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त –उपायुक्त डीसी राणा - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

उपमंडल भटियात के तहत विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त –उपायुक्त डीसी राणा

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 32 Second

चंबा, 23 अगस्त
उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि उपमंडल भटियात के तहत गत दिनों भारी बारिश के कारण विभिन्न व्यवस्थाओं की बहाली को लेकर उपमंडल को पांच सेक्टरों में बांटा गया है । अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी की देखरेख में विभिन्न कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है । वे उपमंडलीय मुख्यालय चुवाड़ी से विभिन्न व्यवस्थाओं को सुनिश्चित बना रहे हैं ।
उन्होंने बताया कि आपदा प्रबंधन के लिए मजिस्ट्रेट व राजस्व अधिकारियों को नियुक्त किया गया है । सेक्टर नंबर एक के तहत नायब तहसीलदार भूपेंद्र कुमार कश्यप को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है । इसमें पटवार सर्कल हटली, गोला, धूलारा, और मोतला शामिल रहेंगे ।
उन्होंने बताया कि सेक्टर नंबर दो के तहत कैलाश चंद नायब तहसीलदार सेक्टर मजिस्ट्रेट होंगे। इसमें पटवार सर्कल नालोह, बालू, सिहुन्ता, खरगट, टिकरी, मंहुता शामिल किए गए हैं ।
इसी तरह सेक्टर नंबर तीन में तहसीलदार सुरेंद्र कुमार को सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है । इसमें टुंडी, समोट, खडेट, फलाहार, मोरथु पटवार सर्कल शामिल किए गए हैं ।
तीनों सेक्टरों में एसडीएम डलहौजी जगन ठाकुर को प्रभारी नियुक्त किया गया है ।
सेक्टर नंबर चार के तहत एसडीएम भटियात को प्रभारी और सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसमें मलुण्ड़ा, बनेट, चुवाड़ी, गाहर, परछोड, कलां, रायपुर, जँड्रोग्, बालोह पटवार सर्कल शामिल किए गए हैं ।
इसी तरह सेक्टर नंबर पांच में ज्ञानचंद नायब तहसीलदार को सेक्टर मजिस्ट्रेट लगाया गया है । जिसमें पटवार सर्कल काकीरा, घाटासनी, गड़ना, कडेरा, नैणीखड, तुनुहट्टी, तारा गढ़, खुड्डी, अवां, होबार, कहरी शामिल किए गए हैं ।
Deputy Commissioner Chamba DC Chamba

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version