Himachal: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के सुरक्षा अधिकारी पदम दास ठाकुर का सेवा विस्तार रद्द, सुक्खू सरकार का आदेश ।पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के सुरक्षा अधिकारी पदम दास ठाकुर पर सरकार ने गाज गिरा दी है. सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने 1 अप्रैल के बाद लिए गए फैसलों की समीक्षा करने का फैसला किया है.
Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) की अगुवाई वाली सरकार ने पदम दास ठाकुर (Padam Das Thakur) के सेवा विस्तार को रद्द कर दिया है. पदम दास ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) के सुरक्षा अधिकारी रहे हैं और होली लॉज के बेहद करीबी माने जाते हैं. पूर्व की जयराम सरकार ने 1 सितंबर को ही पदम ठाकुर को छह महीने का सेवा विस्तार दिया था. अब सुक्खू सरकार ने सेवा विस्तार के ऑर्डर को रद्द कर दिया है. हिमाचल प्रदेश पुलिस सेवा के अधिकारी पदम दास ठाकुर डीएसपी पद पर तैनात थे.
1 अप्रैल के बाद लिए गए फैसले हो रहे हैं रिव्यू
हिमाचल प्रदेश की सत्ता पर काबिज होते ही मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बीते छह महीने के सभी निर्णय को रिव्यू करने का फैसला लिया है. पूर्व सरकार में लिए गए 1 अप्रैल 2022 के बाद सभी फैसले रिव्यू किए जा रहे हैं. पूर्ववर्ती सरकार के कई फैसलों पर कैंची चलाते हुए रद्द कर दिया गया है. हिमाचल प्रदेश सरकार में ज्यादातर सेवा विस्तार के आदेशों को ही रद्द किया जा रहा है. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी चार्जशीट में भी छह महीने के सभी फैसले रिव्यू कराने की बात कही थी.
हिमाचल में जल्द प्रशासनिक फेरबदल संभव
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सत्ता परिवर्तन नहीं व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं. उन्होंने कहा कि रिवायत के मुताबिक बेवजह ट्रांसफर करने का काम नहीं करेंगे, लेकिन आने वाले समय में सरकार बड़ा प्रशासनिक फेरबदल कर सकती है. हिमाचल प्रदेश के मुख्य सचिव आरडी धीमान 31 दिसंबर को रिटायर हो रहे हैं. धीमान की जगह पर नया मुख्य सचिव आना तय है. सरकार जल्द ही पुलिस महानिदेशक को भी बदलने पर विचार कर रही है. मंत्रिमंडल विस्तार के बाद मंत्रियों की इच्छा के मुताबिक भी प्रशासनिक फेरबदल होगा.
Source : “ABP न्यूज़”