हिमाचल चुनावः दिल्ली में पीएम मोदी से मिले पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, हार के कारणों पर हुआ मंथन। हिमाचल प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी सत्ता से बेदखल हो गई है. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी और सरकार का गठन किया है. रिवाज बदलने का दावा करने वाली भाजपा को जनादेश नहीं मिला है.
ऐसे में अब पार्टी में हार को लेकर मंथन का दौर जारी है. इसी कड़ी में मंगलवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने दिल्ली में पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. संसद भवन में जयराम ठाकुर पीएम से मिले और हार के कारणों पर चर्चा की.
पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि कई मुद्दों को लेकर चर्चा हुई है. हार के कारणों पर भी मंथन हुआ है. ऐसा पहली बार हुआ है कि इतने कम मार्जिन से हार हुई हो. हिमाचल में अब विपक्ष और पार्टी में अपनी भूमिका को लेकर जयराम ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी अब आलाकमान देगा, उसके लिए मैं तैयार हूं. हिमाचल की नई सरकार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पूरे तरीके से सहयोग देंगे.
वहीं, सूबे में दो सीमेंट फैक्ट्री में उत्पादन ठप होने पर जयराम ने कहा कि कांग्रेस सरकार के आते ही सीमेंट के 2 फैक्ट्रियां बंद हो गईं हैं. सरकार सही से उन्हें हैंडल नहीं कर पा रही है. अभी तक मंत्रिमंडल का गठन नहीं हुआ है. कई नेता तो कह रहे हैं कि हमें भी डिप्टी सीएम बनाया जाए.
21 को विधायक दल की मीटिंग
हिमाचल प्रदेश में भाजपा विधायक दल की मीटिंग 21 दिसंबर को होगी. इस मीटिंग में नेता प्रतिपक्ष का चयन हो सकता है. नेता प्रतिपक्ष पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर होंगे या पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती या कोई अन्य नेता बनेंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि जयराम ठाकुर नेता प्रतिपक्ष नहीं बनेंगे. उधर, मीटिंग में भाजपा की हार के कारणों पर भी चर्चा होगी. इस संबंध में मंडलाध्यक्षों से रिपोर्ट मांगी गई है. बता दें कि हिमाचल विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 और कांग्रेस ने 40 सीटें हासिल की हैं. हिमाचल में हर पांच साल बाद सरकार बदलने का रिवाज कायम रहा है.
Source : “News18”