हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड: डीएलएड की 197 सीटों के लिए 26 और 27 दिसंबर को काउंसलिंग। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड डीएलएड सत्र 2022-24 में निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग प्रक्रिया शुरू करेगा। यह काउंसलिंग प्रक्रिया 26 और 27 दिसंबर को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में सुबह 10:00 बजे से शुरू होगी।
दो दिन तक चलने वाली इस काउंसलिंग के लिए शिक्षा बोर्ड ने 5,108 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। यह काउंसलिंग प्रक्रिया सब्सिडाइज्ड और नॉन सब्सिडाइज्ड दोनों प्रकार की सीटों के लिए होगी। मेरिट लिस्ट के आधार पर शिक्षा बोर्ड ने 26 दिसंबर को 2,500, जबकि 27 दिसंबर को 2,608 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया है। बोर्ड ने शॉर्ट लिस्ट किए गए अभ्यर्थियों को निर्देश दिए हैं कि वह बोर्ड की ओर से तय तिथि के अनुसार ही बोर्ड मुख्यालय में काउंसलिंग के लिए पहुंच जाएं।
अभ्यर्थियों को अपने साथ बायोडाटा फार्म भरकर मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगिरी, उप कैटेगिरी और अन्य संबधित प्रमाण पत्रों के साथ सत्यापित फोटो कॉपी भी साथ लानी होगी। रिक्त सीटों की संख्या अब कम है, इसलिए अभ्यर्थी अपने वर्ग, उपवर्ग के अनुसार रिक्तियों को ध्यान में रखकर ही काउंसलिंग में भाग लेने की अपील बोर्ड प्रबंधन ने की है। इस दौरान बोर्ड की ओर से निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में कुल 197 सीटों को भरा जाएगा। इनमें 55 सब्सिडाइज्ड, जबकि 142 नॉन सब्सिडाइज्ड सीटें हैं। प्रदेश के विभिन्न मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों में डीएलएड की रिक्त पड़ी सीटों को भरने के लिए चौथे चरण की काउंसलिंग करवाई जाएगी। यह काउंसलिंग 26 और 27 दिसंबर को सुबह 10:00 बजे से बोर्ड मुख्यालय में शुरू होगी। – डॉ. मधु चौधरी, सचिव, स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला।
Source : “अमर उजाला”