0 0 lang="en-US"> Mandi के खलियार में चरमरा गई सफाई व्यवस्था कर्मचारियों पर लगे कूड़ा नहीं उठाने के आरोप - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Mandi के खलियार में चरमरा गई सफाई व्यवस्था कर्मचारियों पर लगे कूड़ा नहीं उठाने के आरोप

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 10 Second

Mandi के खलियार में चरमरा गई सफाई व्यवस्था कर्मचारियों पर लगे कूड़ा नहीं उठाने के आरोप। हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी में नगर निगम वार्ड नंबर 1 के खलियार में सफाई व्यवस्था कुछ दिनों से चरमरा गई है और सफाई कर्मचारियों द्वारा समय पर कूड़ा नहीं उठाया जा रहा है.

जिससे वहां के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

लोगों का कहना है कि सफाईकर्मी घरों से कूड़ा उठा कर एक जगह जमा कर देते हैं और आवारा पशु और कुत्ते खाने का सामान देखकर वहां पहुंच जाते हैं. एक तो वे इधर-उधर गंदगी फैलाते हैं और दूसरा आवारा जानवरों द्वारा लोगों को मारने और कुत्तों द्वारा लोगों को काटने का डर रहता है। जहां सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा एकत्र किया जाता है, वहां एक बस स्टॉप भी है और लोग वाहनों के माध्यम से अपने गंतव्य पर आते जाते रहते हैं।

पार्षद के सफाई कर्मचारियों पर आरोप
वहीं खलियार वार्ड नंबर 1 की नगरसेवक अलकनंदा हांडा ने बताया कि कई दिनों से लोगों की शिकायत है कि सफाईकर्मी कूड़े का ढेर लेकर निकल जाते हैं और समय पर कूड़ा नहीं उठाते हैं. उन्होंने कहा कि नगर निगम की मेयर दीपाली जसवाल और कमिश्नर एचएस राणा को इस बारे में अवगत करा दिया गया है.

उन्होंने कहा कि नगर निगम बनने के बाद अब सफाई कर्मचारियों की संख्या भी बढ़ानी होगी, जिसके लिए नगर निगम के सामान्य सदन में प्रस्ताव रखा गया है. उन्होंने कहा कि बंदरों, आवारा कुत्तों और जानवरों से निजात दिलाने के लिए सरकार को ठोस नीति बनानी चाहिए।

Source : “समाचार नामा”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version