क्रिसमस, नये साल पर शिमला में पर्यटक बसों को नो एंट्री।प्रदेश की राजधानी शिमला में क्रिसमस व नए साल के मौके पर पर्यटक बसों को एंट्री नहीं मिलेगी। इन मौकों पर शहर में ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए ज़िला पुलिस द्वारा बनाये गए रोडमैप में पर्यटक बसों को शहर के दूर रखने का फैसला लिया गया है।
इन खास मौकों पर शहर में यातायात नियंत्रित करने के लिए नियमित नियुक्ति के अलावा 106 जवान जिम्मा संभालेंगे। ये जवान शहर के हर चौक व अधिक यातायात वाले क्षेत्रों में तैनात रहेंगे।
शिमला के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रमेश शर्मा के अनुसार पर्यटक बसें तारादेवी के पास ही रोक दी जाएंगी और रात 8 बजे के बाद इन्हें केवल विक्ट्री टनल तक आने की अनुमति होगी। इस दौरान भी ये बसें केवल पर्यटकों को विक्ट्री टनल पर उतार या बैठा सकेंगी और इन्हें फिर से तुरंत लौट जाना होगा। पिछले सालों की भांति इस बार भी शिमला में इन दो मौकों पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ने की उम्मीद है। इन मौकों के लिए अभी से ही शहर के अधिकांश होटलों में बुकिंग 80 फीसदी से ऊपर पहुंच गई है। अब चूंकि मौसम विभाग ने भी 25 दिसम्बर क्रिसमस से मौसम खराब होने की संभावना जताई है। ऐसे में बर्फवारी की उम्मीद में भीड़ और भी बढ़ने की संभावना है। इस बीच रेलवे ने पर्यटकों की सुविधा के लिए 20 दिसम्बर से एक अतिरिक्त हॉलिडे स्पेशल ट्रेन आरम्भ की है। इन दिनों शिमला-कालका के बीच चलने वाली सभी रेलगाड़ियाँ पर्यटकों से भरकर शिमला पहुंच रही हैं।
कोविड के नए वेरिएंट को लेकर हिमाचल सरकार अलर्ट
केन्द्र सरकार के निर्देश पर हिमाचल सरकार भी अलर्ट हो गई है। हिमाचल प्रदेश के प्रधान सचिव स्वास्थ्य सुभाषीश पंडा ने सभी सीएमओ को टेस्टिंग बढ़ाने और नए वेरिएंट का पता लगाने के लिए सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजने के निर्देश दिए हैं। साथ ही भीड़भाड़ में मास्क पहनने, सामाजिक दूरी अपनाने और कोविड अनुरुपी व्यवहार अपनाने की लोगों को सलाह दी है। प्रधान स्वास्थ्य सचिव सुभाशीष पंडा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में अभी कोविड के हालात काफी बेहतर है और अलार्मिंग स्थिति नहीं है, लेकिन फिर भी लोगों को लापरवाही नहीं बरतनी है।
Source : “दैनिक ट्रिब्यून”