0 0 lang="en-US"> हिमाचल: ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों, एचपीटीयू में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल: ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों, एचपीटीयू में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 13 Second

हिमाचल: ग्रीष्मकालीन स्कूलों में छुट्टियों, एचपीटीयू में परीक्षाओं का शेड्यूल जारी। हिमाचल में शिक्षा विभाग ने ग्रीष्मकालीन स्कूलों (Summer Schools) में छुट्टियों का शेड्यूल (Holiday Schedule) जारी कर दिया है।

हालांकि शिक्षा विभाग (Education Department) ने छुट्टियों का शेड्यूल 2022 के अनुसार ही 2023 में भी जारी रखने का फैसला लिया है। जारी किए गए शेड्यूल के अनुसार हिमाचल के ग्रीष्मकालीन स्कूलों में 11 से 16 जनवरी तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी।

नए शेड्यूल के अनुसार ग्रीष्मकालीन स्कूलों में लोहड़ी से दो दिन पहले और तीन दिन बाद तक सर्दियों की छुट्टियां रहेंगी। वहीं शीतकालीन स्कूलों में पहली जनवरी 2023 से छुट्टियां होंगी। 30 दिसंबर को इन स्कूलों में विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम जारी होगा।

हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur) ने स्नातक और स्नातकोत्तर कक्षाओं की जनवरी-फरवरी माह में प्रस्तावित परीक्षा की संभावित तिथियां घोषित कर दी हैं। तकनीकी विवि ने बीटेक, बी फार्मेसी, बीआर्क, बीसीए, बीबीए, बीएचएमसीटी, बीएससी (एचएम एंड सीटी), एमटेक, एमबीए, एमसीए, एमबीए (पर्यटन), एम फार्मेसी, एमएससी भौतिक विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान और पीजी डिप्लोमा योग के नियमित सेमेस्टर, रि अपीयर, विशेष मौके से परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों की परीक्षाएं 10 जनवरी से 17 फरवरी तक होना प्रस्तावित हैं। परीक्षाएं सुबह और सायं के दो सत्रों में होगी।

Source : “Himachal Abhi Abhi”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version