0 0 lang="en-US"> हिमाचल प्रदेश योजना विभाग ,जिला प्रशासन कुल्लू व यू एन वूमेन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

हिमाचल प्रदेश योजना विभाग ,जिला प्रशासन कुल्लू व यू एन वूमेन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 14 Second

हिमाचल प्रदेश योजना विभाग ,जिला प्रशासन कुल्लू व यू एन वूमेन इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में  आज यहां जिला परिषद भवन कुल्लू में जेंडर  मेनस्ट्रीम एंड जैंडर रिस्पोंसिव बजटिंग पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त एवं योजना प्रमोद सक्सेना ने वर्चुअल माध्यम से कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित बनाए जाने के लिए  जैंडर मेंटेनिंग व जैंडर रिस्पोंसिव बजटिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है उन्होनें उपायुक्त कुल्लू को निर्देश दिए कि वे जिले में ऐसी योजनाओं को चिन्हित करें जिनमें महिलाओं की भागीदारी 20 से 29 प्रतिशत से कम है ताकि इन योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को और अधिक बढ़ाया जा सके। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यशाला का  उद्देश्य विभिन्न संसाधनों का सम्मान  लैंगिक वितरण सुनिश्चित बनाना है साथ ही जेंडर स्टेटमेंट के प्रभावी क्रिर्यान्वयन के माध्यम से महिलाओं  को आर्थिक व सामाजिक रूप से सशक्त करने के लिए कार्यन्नवित की जा रही योजनाओं  व कार्यक्रमों के प्रभावों का विश्लेषण करना है। उन्होंने कहा कि की कार्यशाला का उद्देश्य पंचायती राज शहरी निकायों के जनप्रतिनिधियों गैर सरकारी संगठनों वह स्वयं सहायता समूह को जेंडर मेंस्ट्रीमिंग जेंडर रिस्पांस शीट बस्ती के बारे में जागरूक करने के साथ-साथ जेंडर पॉलिसी चाइल्ड पॉलिसी के निर्माण के लिए सुझाव आमंत्रित करना भी है उन्होंने कहा कि लैंगिक समानता सुनिश्चित कर महिलाओं के सामाजिक व आर्थिक उत्थान सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने उम्मीद जुदाई की आज की इस कार्यशाला से से सभी प्रतिभागी लाभान्वित होंगे साथ ही एवं कार्यशाला सोच में बदलाव लाने में भी सहायक सिद्ध होगी
 हिमाचल प्रदेश योजना विभाग के सलाहकार डॉ बसु सूद ने कहा कि लैंगिक असमानता को कम करने के लिए समाज के सभी वर्गों ,सभी विभागों  व संस्थाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए विभिन्न विभागों में जेंडर बजट सेल गठित किए गए हैं। यह एक संस्थागत प्रणाली है जो बजट में जेंडर विश्लेषण  के एकीकरण की सुविधा प्रदान करती है। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभागों में स्थापित बजट सैल के मार्गदर्शन के लिए इस तरह की कार्यशाला आयोजित की जा रही हे।
 यू एन वूमेन इंडिया  की तकनीकी सलाहकार श्रूति सिंह कार्यशाला  मे जैंडर रिस्पोंसिव बजटइंग के विभिन्न  घटकों की जानकारी दी।
 इस अवसर पर इस अवसर पर  उपनिदेशक उपनिदेशक योजना रविंद्र कुमार, पंचायती राज व  शहरी निकायों के प्रतिनिधि ,स्वयं सहायता समूह के सदस्य व अन्य विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version