सुशासन सप्ताह के तहत आज यहां किन्नौर स्थित रिकांगपिओ में गृह रक्षा प्रथम वाहिनी किन्नौर, अग्निशमन केंद्र रिकांगपिओ के गृह रक्षकों एवं दमकल कर्मियों द्वारा ठाकुर सेन नेगी राजकीय महाविद्यालय रिकांगपिओ में आपदा के दौरान बचाव हेतु मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।
मॉक ड्रिल में गृह रक्षा व दमकल कर्मियों द्वारा आपदा के समय बचाव की आपातकालीन विधियों, प्राथमिक चिकित्सा,आगजनी से संबंधित सावधानी एवं बचाव अग्निशमन यंत्रों का संचालन से संबंधित महाविद्यालय के 70 छात्र व छात्राओं को प्रशिक्षण दिया।
आदेशक गृह रक्षक प्रथम वाहिनी किन्नौर कुशल चंद ने बताया कि इस प्रकार की मॉक ड्रिल एवं प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यार्थियों को आपदा के समय राहत एवं बचाव कार्यों से अवगत करवाना है ताकि आपदा से होने वाले वाले जान माल के अधिकतर नुकसान से बचा जा सके।
इस अवसर पर ठाकुर सेन महाविद्यालय रिकांगपिओ के छात्र छात्राएं व शिक्षक उपस्थित रहे।
सुशासन सप्ताह के तहत महाविद्यालय रिकांगपिओ में किया गया मॉक ड्रिल का आयोजन ।
Read Time:1 Minute, 33 Second