0 0 lang="en-US"> सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पौंडा में लगाया शिविर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत पौंडा में लगाया शिविर

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 52 Second

सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत जिला किन्नौर के पौंडा में आज शिविर का आयोजन गया जिसमें उपमण्डल दण्डाधिकारी निचार बिमला वर्मा ने जनप्रतिनिधियों तथा लोगों के साथ उनकी समस्याओं बारे चर्चा की और उनका मौके पर निपटारा किया।
बिमला वर्मा ने बताया कि 25 दिसंबर तक प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के तहत निचार उप मंडल के विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा गांव-गांव जाकर आमजन की समस्याओं को सुना जा रहा है और उनका मौके पर निपटारा भी किया जा रहा है। शिविर में आए लोगों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई तथा उन्हें जागरूक किया गया। शिविर में राजस्व विभाग द्वारा ऑनलाइन सेवाओं जैसे परिवहन सेवा, आरएमएस व इ-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल आदि की जानकारी दी गई।
उन्होंने बताया कि इस शिविर में सुंगरा, बरी और पौंडा पंचायतों के जनप्रतिनिधियों तथा लोगों ने भाग लिया।
इस मौके पर कानूनगो पुरषोत्तम, एसडीके शशि कुमार, नागेन्द्र, सतीश कुमार, कृपा राम, बलबीर नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत पौंडा अमिताभ, प्रधान बरी पंचायत छूनीत डोलमा, उपप्रधान सुंगरा अजय सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version