झिरालड़ी में इंद्र दत्त लखनपाल ने सुनीं जनसमस्याएं
सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित किया गया शिविर
लगभग 40 जनसमस्याओं की सुनवाई, इंतकाल के 78 मामलों की प्रक्रिया भी की पूर्ण
हमीरपुर 25 दिसंबर। सुशासन सप्ताह-प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत रविवार को बड़सर उपमंडल के गांव झिरालड़ी में जनशिकायत निवारण शिविर आयोजित किया गया। विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की अध्यक्षता में आयोजित इस शिविर मंे ग्राम पंचायत करेर, पटेरा, पाहलू और मक्कड़ पंचायत के निवासियों की समस्याओं एवं मांगों की सुनवाई की गई। इनमें से अधिकांश जनसमस्याओं का मौके पर ही निपटारा कर दिया गया। शिविर के दौरान इंतकाल के 78 मामलों की प्रक्रिया भी पूर्ण की गई तथा कई प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज मौके पर ही बनाए गए।
इस अवसर पर इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार आम लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कृतसंकल्प है और इस संबंध में सभी प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं। विधानसभा चुनाव में समर्थन के लिए क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र की जनता ने लगातार तीसरी बार उन्हें भारी जनादेश दिया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता की आशाओं एवं आंकाक्षाओं पर खरा उतरने के लिए वह भरसक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि बड़सर विधानसभा क्षेत्र के चहुमुखी विकास के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी जाएगी।
विधायक ने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार करें, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।
इस अवसर पर एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि विभागीय अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित समाधान के साथ-साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी, कांग्रेस के पदाधिकारी और क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।
इससे पहले सलौणी, कनेर और क्षेत्र के अन्य गांवों में भी स्थानीय लोगों ने विधायक इंद्र दत्त लखनपाल का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।