0 0 lang="en-US"> आज अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का का शुभारंभ किया गया - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आज अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का का शुभारंभ किया गया

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 28 Second

आज अटल बिहारी बाजपेई राजकीय महाविद्यालय नौरा राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का का शुभारंभ किया गया । इस शिविर में चालीस छात्र-छात्राओं ने भाग लिया । इस शिविर का शुभारंभ प्रोफेसर पवन राणा के द्वारा किया गया उन्होंने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए राष्ट्र सेवा योजना के महत्व को समझाते हुए उनके कर्तव्यों से भी उन्हे अवगत करवाया उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है विशेष शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वच्छता पर्यावरण समाजिक समस्याओं के लिए जागरूकता जागरूकता रैली तथा समाज सेवा हेतु लोगों को जागरूक करना है इसके उपरांत स्वयं सेवियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिसमें सामूहिक नृत्य , पहाड़ी नाटी व नशा निवारण पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई ।कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर मोनिका ने अपने संबोधन में स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दी व अगले सात दिनों तक चलने वाले विशेष शिविर में समाज सेवा के कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया ।इस अवसर पर प्रोफ़ेसर मानक सूर्यवंशी, प्रोफेसर सपना व श्री विशन सिंह राणा सहायक पुस्तकालय अध्यक्ष उपस्थित रहे ।इस उपलक्ष पर अक्षय अंशिल , बबीता , प्रतीक्षा , तरुण ,अंशुल अर्पित , प्रिया , ईशा , राहुल ,पलक , अभिषेक , नितेश , मिनाक्षी राहुल , प्रवेश प्रियंका, मनीषा महक साक्षी , नैंसी ,आर्यन आदि उपस्थित रहे ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version