0 0 lang="en-US"> Delhi Mayor: आसानी से AAP को मेयर की कुर्सी नहीं देगी बीजेपी, बदली रणनीति! अब कर सकती है यह काम - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

Delhi Mayor: आसानी से AAP को मेयर की कुर्सी नहीं देगी बीजेपी, बदली रणनीति! अब कर सकती है यह काम

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 55 Second

Delhi Mayor: आसानी से AAP को मेयर की कुर्सी नहीं देगी बीजेपी, बदली रणनीति! अब कर सकती है यह काम।दिल्ली में एमसीडी इलेक्शन जीतने के बाद आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने मेयर और डिप्टी मेयर पद के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। एमसीडी चुनाव परिणाम के बाद भाजपा के कई नेताओं ने मेयर चुनाव न लड़ने के संकेत दिए थे लेकिन अब शायद पार्टी अपने इस निर्णय पर विचार कर रही है।

अंग्रेजी वेबसाइट इंडियन एक्सप्रेस पर छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली भाजपा ने संकेत दिए हैं कि वह मेयर पद (Mayor Post) का चुनाव लड़ सकते हैं। सूत्रों का यह भी कहना है कि भाजपा निर्दलीय उम्मीदवारों का भी समर्थन कर सकती है।

इंडियन एक्सप्रेस को एक सूत्र ने बताया , “कई नेताओं ने कहा था कि भाजपा चुनाव नहीं लड़ेगी लेकिन यह पार्टी का आधिकारिक बयान नहीं है। अभी चर्चाएं जारी हैं और इस बात की काफी ज्यादा संभावनाएं हैं कि भाजपा किसी पार्षद को चुनाव में उतारे। अगर चुनाव होता है कुछ भी हो सकता है। भाजपा का कोई पार्षद नॉमिनेशन कर सकता है और मेयर व डिप्टी मेयर पद का चुनाव लड़ सकता है। चीजें 27 दिसंबर तक साफ हो जाएंगी।”

भाजपा ने अभी तक नहीं की स्थिति स्पष्ट

एमसीडी मेयर चुनाव में भाजपा अपना प्रत्याशी उतारेगी या नहीं, इसपर भाजपा ने कोई स्पष्ट बयान नहीं दिया है। भाजपा पिछले 15 सालों तक एमसीडी में कब्जा जमाए हुई थी लेकिन इस बार के चुनाव में भाजपा को सिर्फ 104 वार्ड में जीत मिली जबकि आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत दर्ज की। इस चुनाव में कांग्रेस के सिर्फ 9 पार्षद जीते।

AAP ने किसे बनाया प्रत्याशी?

दिल्ली मेयर चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शैली ओबराय (Shelly Oberoi) को प्रत्याशी बनाया है। वह ईस्ट पटेल नगर से पार्षद का चुनाव जीती हैं। आम आदमी पार्टी ने डिप्टी मेयर के लिए वार्ड नंबर 76 के पार्षद आले मोहम्मद इकबाल (Aale Mohammed Iqbal) को प्रत्याशी बनाया है।

Source : “जनसत्ता ”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version