0 0 lang="en-US"> सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ESIC निकालेगी 6,400 वैकेंसीज - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ESIC निकालेगी 6,400 वैकेंसीज

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 51 Second

सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, ESIC निकालेगी 6,400 वैकेंसीज ।नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहद अच्छी खबर है. दरअसल, कर्मचारी राज्य बीमा निगम यानी ईएसआईसी (Employees’ State Insurance Corporation) अपने विभिन्न पदों के लिए 6400 से ज्यादा रिक्तियां निकालने वाली है.

इससे हजारों युवाओं के पास सरकारी नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका होगा.

श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव (Bhupender Yadav) ने शनिवार को कहा कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम की 6,400 रिक्तियों को भरने की योजना है. इसमें 2,000 से ज्यादा पद डॉक्टर्स और टीचिंग फैकल्टी स्टाफ के हैं.

10 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू

श्रम मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि ईएसआईसी पारामेडिकल जॉब्स के लिए स्किल-बेस्ड ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू करने की दिशा में भी काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि 10 विषयों में सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किए गए हैं.

देश भर में 100 बिस्तरों वाले 23 नए अस्पताल स्थापित किए जा रहे

यादव ने चेन्नई में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि ईएसआईसी ने 6,400 रिक्तियों को भरने की योजना बनाई है, जिसमें 2,000 से अधिक डॉक्टर्स और टीचिंग फैकल्टी स्टाफ के पद शामिल हैं. बयान में यादव के हवाले से कहा गया कि केंद्र सरकार की ‘निर्माण से शक्ति’ पहल के तहत देश भर में 100 बिस्तरों वाले 23 नए अस्पताल स्थापित किए जा रहे हैं.

अक्टूबर में ESIC स्कीम से जुड़े 11.82 लाख नए मेंबर्स

बता दें कि ईएसआईसी स्‍कीम में सदस्‍यों की संख्‍या तेजी से बढ़ रही है. इस सोशल सिक्योरिटी स्कीम के तहत अक्टूबर में करीब 11.82 लाख नए मेंबर्स जुड़े. हाल ही में राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की तरफ से जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक ईएसआईसी में कुल नए नामांकन वित्त वर्ष 2021-22 में 1.49 करोड़ हो गए जबकि वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा 1.15 करोड़ था. वहीं 2019-20 में यह संख्या 1.51 करोड़ और 2018-19 में 1.49 करोड़ थी.

Source : “News18”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version