0 0 lang="en-US"> गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थी कृष्णा कुमारी से मुख्यमंत्री ने किया सीधा संवाद टाउन हॉल में दिखाया गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण-हमीरपुर - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

गृहिणी सुविधा योजना की लाभार्थी कृष्णा कुमारी से मुख्यमंत्री ने किया सीधा संवाद टाउन हॉल में दिखाया गया राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण-हमीरपुर

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 38 Second
प्रेस विज्ञप्ति : 80/2022 24 अगस्त 2022
हमीरपुर 24 अगस्त- मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के तहत कुल्लू में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हमीरपुर जिला के टाउन हॉल में दिखाया गया। इस मौके पर जिला हमीरपुर से योजना की लाभार्थी कृष्णा कुमारी से मुख्यमंत्री ने सीधा संवाद किया। जिला स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता उप मुख्य सचेतक एवं विधायक भोरंज विधानसभा क्षेत्र कमलेश कुमारी ने की। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी योजना का शुभारंभ वर्तमान सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण व पर्यावरण संरक्षण की दूरगामी सोच को लेकर 26 मई 2018 को किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश पहला ऐसा राज्य बना जो कि धुंआ मुक्त हुआ है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उज्जवला योजना शुरू की गई थी। उज्जवला योजना का लाभ लेने से वंचित रहने वालों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा गृहिणी सुविधा योजना शुरू की गई। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है, को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा घरेलू गैस कनेक्शन बिल्कुल निशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सरकार द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के लाभार्थियों को दो-दो गैस रिफिल बिल्कुल मुफ्त में दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री गृहिणी सुविधा योजना के अंतर्गत 3 लाख 34 हजार कनेक्शन दिए गए हैं। जबकि जिला हमीरपुर में योजना के अंतर्गत 25 हजार 788 गैस कनेक्शन दिए गए हैं तथा 23 हजार 938 परिवारों को पहला रिफिल तथा 17 हजार 485 परिवारों को दूसरा गैस रिफिल मुफ्त उपलब्ध करवाया जा चुका है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत जिला हमीरपुर में अब तक 11 करोड़ 24 लाख 50 हजार रूपए की राशि व्यय की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं के कल्याणार्थ प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों योजनाएं शुरू की हैं। बीपीएल परिवार की लड़कियों की शादी के लिए शुगुन योजना के तहत 31 हजार रूपए की राशि प्रदान की जाती है। महिलाओं को एचआरटीसी की बसों में किराए में 50 प्रतिशत की छूट दी है। 125 यूनिट तक बिजली फ्री की गई है। उन्होंने कहा कि ऐसी बहुत सी योजनाएं हैं जिनका लाभ लोगों को मिला है।
इस अवसर पर उन्होंने गृहिणी सुविधा योजना के तहत 5 लाभार्थियों को नए कनेक्शन, 5 लाभार्थियों को योजना के तहत पहला फ्री सिलेंडर तथा 5 लाभार्थियों को दूसरा निशुल्क सिलेंडर प्रदान किया ।
कार्यक्रम में हमीरपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र ठाकुर, एचआरटीसी के उपाध्यक्ष विजय अग्रिहोत्री, जिला परिषद अध्यक्ष बबली देवी, मंडलाध्यक्ष रमेश शर्मा, देश राज शर्मा, मंडल महामंत्री सुरेश सोनी, अशोक ठाकुर,नगर परिषद अध्यक्ष मनोज मिन्हास के अतिरिक्त एडीएम जितेन्द्र सांजटा, जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ती एवं उपभोक्ता मामले अरविंद शर्मा के अतरिक्त भारी संक्ष्या में लाभार्थी महिलाएं उपस्थित रही।
Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version