3 जनवरी 2023 से भारतीय टीम (Team India) तीन मैचों की वनडे और टी20 सीरीज में श्रीलंका टीम की मेजबानी करेगी. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है.
पिछले साल श्रीलंका जब भारत दौरे पर आई थी तब रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने टी20 सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था. ऐसे में, अब नए कप्तान की अगुवाई में टीम इंडिया अपने पुराने रिकॉर्ड को कायम रखने की कोशिश करेगी.
नए कप्तान के साथ नए तेवर में नजर आएगी Team India
दरअसल, भारतीय टीम (Team India) को 3 जनवरी से लेकर 7 जनवरी तक श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. इसके लिए BCCI ने सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. सीरीज में टीम इंडिया का नेतृत्व हार्दिक पंड्या करते नजर आएंगे जबकि उपकप्तान के तौर पर ऋषभ पंत मैदान में दिखाई देंगे. साथ ही चयन समिति ने टीम का चुनाव करते वक्त कुछ युवा और होनहार खिलाड़ियों को स्क्वॉड में शामिल करने का कदम भी उठाया है. जहाँ आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले को टीम में जगह मिली है तो वहीं भरोसा जताते हुए उन्हें एक बार फिर मौका दिया गया है.
Source : “Sportzwiki”