0 0 lang="en-US"> 2023-24 के लिए 1642.95 करोड़ रुपए की संभाव्यता युक्त ऋण योजना का किया विमोचन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

2023-24 के लिए 1642.95 करोड़ रुपए की संभाव्यता युक्त ऋण योजना का किया विमोचन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 21 Second

जिला स्तरीय समीक्षा एवं सलाहकार समिति की बैठक जिला परिषद भवन में आयोजित की गई। इस त्रैमासिक बैठक में गत 30 सितम्बर को समाप्त हुई दूसरी तिमाही के दौरान बैंकिंग क्षेत्र से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं उपलब्धियों की समीक्षा की गई तथा वर्तमान तिमाही में इस बारे प्रगति को लेकर चर्चा की गई।

इस अवसर पर एडीएम कुल्लू प्रशांत सरकैक ने भारत सरकार की लीड बैंक योजना के तहत नाबार्ड द्वारा जिला कुल्लू के लिए वित्त वर्ष 2023-24 के लिए तैयार की गई 1642.92 करोड़ रुपए की संभाव्यता युक्त ऋण योजना का विमोचन भी किया। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक ऋषभ सिंह ठाकुर ने कहा कि चालू वित्त वर्ष के दौरान 1564.78 करोड़ रुपए के लक्ष्यों के सामने 50.61 फीसदी उपलब्धियां हासिल कर ली गई हैं। इस मौके पर बैंकिंग सेक्टर के विभिन्न अधिकारी मौजूद रहे।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version