0 0 lang="en-US"> धमरोल में महिलाओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

धमरोल में महिलाओं को दी उनके अधिकारों की जानकारी

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 3 Second

भोरंज 29 दिसंबर। हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने वीरवार को महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से धमरोल के अंबेदकर भवन में एक जागरुकता शिविर आयोजित किया। इसमें मानवाधिकार आयोग के सदस्य एवं सेवानिवृत्त सेशन जज अवतार चंद ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।
इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित महिलाओं और अन्य लोगों को मानवाधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं, बच्चों और श्रमिकों के अधिकारों तथा घरेलू हिंसा रोधी अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों से भी अवगत करवाया।
इससे पहले जिला कार्यक्रम अधिकारी अश्वनी शर्मा ने मुख्य अतिथि, अन्य वक्ताओं तथा सभी प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा शिविर के आयोजन के लिए हिमाचल प्रदेश मानवाधिकार आयोग का आभार व्यक्त किया। जिला बाल संरक्षण अधिकारी तिलक राज आचार्य ने पोक्सो एक्ट के बारे में बताया। संरक्षण अधिकारी शशिपाल ने बेसहारा बच्चों के अधिकारों और उनके कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। बाल विकास परियोजना अधिकारी जीत राम चौधरी ने महिला एवं बाल विकास विभाग की योजनाओं की जानकारी दी और सभी वक्ताओं तथा प्रतिभागियों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सुपरवाइजर रवि कुमार, चमन लता, आंगनबाड़ी कर्मचारी, विभिन्न महिला मंडलों एवं स्वयं सहायता समूह की कार्यकर्ता भी उपस्थित थीं।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version