0 0 lang="en-US"> सुखोई-30 एमकेआई विमान से ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का युद्धपोत के निर्धारित लक्ष्य पर सफल परीक्षण - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

सुखोई-30 एमकेआई विमान से ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का युद्धपोत के निर्धारित लक्ष्य पर सफल परीक्षण

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 37 Second

 

भारतीय वायु सेना ने आज सुखोई-30एमकेआई विमान से युद्धपोत के निर्धारित लक्ष्य पर ब्रह्मोस हवाई प्रक्षेपण मिसाइल के विस्तारित रेंज संस्करण का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। इस मिसाइल ने बंगाल की खाड़ी क्षेत्र में एक युद्धपोत पर सटीक हमला करके परीक्षण के वांछित उद्देश्यों को हासिल किया। इसके साथ ही भारतीय वायु सेना ने अब बहुत लंबी दूरी पर सतह के साथ-साथ ही समुद्री लक्ष्यों पर भी सुखोई-30एमकेआई विमान द्वारा सटीकता के साथ हमले करने के लिए एक महत्वपूर्ण मारक क्षमता वृद्धि हासिल कर ली है। सुखोई-30एमकेआई विमान के उच्च प्रदर्शन के साथ ही समन्वित मिसाइल की विस्तारित रेंज क्षमता भारतीय वायु सेना को एक रणनीतिक पहुंच उपलब्ध कराती है और इसे भविष्य के युद्ध क्षेत्रों में दुश्मन पर हावी होने की क्षमता प्रदान करती है। भारतीय वायुसेना, भारतीय नौसेना, डीआरडीओ, बीएपीएल और एचएएल के समर्पित एवं सहक्रियाशील प्रयासों ने इस उपलब्धि को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version