Read Time:1 Minute, 19 Second
भरत खेड़ा सीएम के नए प्रधान सचिव, देवेश कुमार देखेंगे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज।राज्य सरकार ने आईएएस अधिकारियों के दिल्ली जाने के बाद खाली हुए विभागों को अतिरिक्त कार्यभार के तौर पर बांटा है।
वर्ष 1995 बैच के आईएएस अधिकारी भरत हरबंस लाल खेड़ा को पीडब्ल्यूडी, होम, जीएडी के बाद अब मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। वह एक्साइज और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग भी देखेंगे।
ये दोनों विभाग सुभाशीष पांडा के दिल्ली जाने के बाद खाली चल रहे थे। दूसरी ओर 1998 बैच के अधिकारी देवेश कुमार को शहरी विकास, टीसीपी, टूरिज्म के अलावा अब ग्रामीण विकास और पंचायती राज का कार्यभार अतिरिक्त तौर पर दिया गया है। यह विभाग भी डा. रजनीश के दिल्ली जाने के बाद खाली हुआ था।
Source : “Divya Himachal”