0 0 lang="en-US"> IND V/S SL 2nd T20: 7 नो बाल पर बने 22 रन टीम इंडिया पर पड़े भारी, 10 प्वाइंट में समझें कैसे हुई भारत की हार - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

IND V/S SL 2nd T20: 7 नो बाल पर बने 22 रन टीम इंडिया पर पड़े भारी, 10 प्वाइंट में समझें कैसे हुई भारत की हार

Spread the Message
Read Time:4 Minute, 56 Second

IND V/S SL 2nd T20: 7 नो बाल पर बने 22 रन टीम इंडिया पर पड़े भारी, 10 प्वाइंट में समझें कैसे हुई भारत की हार।भारत बनाम श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 मैच श्रीलंकाई टीम ने 16 रनों से जीत लिया है। यह मैच कई वजहों से याद किया जाएगा क्योंकि श्रीलंका ने टॉस हारने के बाद यह मुकाबला जीता है।

भारत की हार के कारणों की समीक्षा करेंगे तो कुछ प्रमुख कारण हैं जिसकी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। इनमें सबसे बड़ी वजह भारतीय गेंदबाजों का नो बाल डालना रहा। टी20 के 20 ओवर में भारतीय बॉलर्स ने कुल 7 नो बाल फेंकी जिस पर 22 रन बने। जबकि भारत की हार का अंतर सिर्फ 16 रनों का रहा। ऐसे में समझा जा सकता है कि भारतीय टीम की हार में इन नो बाल का कितना बड़ा योगदान रहा।

पूरे मैच की समरी यह रही
भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और कप्तान रोहित शर्मा ने पहले ओवर में सिर्फ 2 रन देकर इस निर्णय को सही साबित कर दिया। लेकिन दूसरे ओवर में तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह बॉलिंग के लिए आए और यहीं से मोमेंटम श्रीलंका के फेवर में हो गया। अर्शदीप ने 3 नो बाल डाली जिस पर 1 छक्का, 1 चौका श्रीलंका ने जड़ा। श्रीलंका ने कुल 20 ओवर की बैटिंग में शानदार 206 रन बनाए और भारत को 207 रनों का टार्गेट दिया। भारतीय टीम बैटिंग करने उतरी तो शुरूआत बेहद खराब हुई और भारत के 5 विकेट सिर्फ 54 रनों पर ही गिर गए। इसके बाद सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल ने कमाल की बैटिंग करके भारत को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया। अंतिम ओवर में भारत को जीतने के लिए 21 रनों की दरकार रही लेकिन अक्षर पटेल का विकेट गिर गया और भारत यह मुकाबला 16 रनों से हार गया। फिलहाल 3 मैचों की सीरीज में भारत और श्रीलंका 1-1 की बराबरी पर पहुंच गए हैं।



10 प्वाइंट में समझें कैसे हारा भारत

श्रीलंका की पारी के दूसरे ओवर में 3 नो बॉल पर 1 चौका, 1छक्का मिला
श्रीलंका ने पहले 8 ओवर में बिना विकेट गंवाए 80 रन बना डाले
14वें ओवर तक भारत मैच में हावी रहा और धनंजय डिसिल्वा कैच आउट हुए
15वें ओवर में युजवेंद्र चहल की गेंद पर लगातार छक्के पड़े और श्रीलंका हावी हुआ
18वें ओवर में उमरान की पहली दो गेंद पर 1 चौका और 2 छक्के लगे
श्रीलंका ने अंतिम के 5 ओवर्स में कुल 93 रन बना डाला
भारतीय पारी के दूसरे ओवर में भारत के 2 विकेट गिरे
भारतीय पारी के तीसरे ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट गिरा
भारतीय पारी के 5वें ओवर की तीसरी गेंद पर हार्दिक पंड्या का विकेट गिरा
इंडिया की पारी के 16वें ओवर में सूर्यकुमार यादव कैच आउट हुए
नो बाल पर 22 रनों की वजह से हार गया भारत
भारतीय गेंदबाजों ने 20 ओवर के मैच में 22 रन सिर्फ नो बाल से दिए और मुकाबला 20 जगह 21 ओवर 1 गेंद का कर दिया। अर्शदीप सिंह ने दूसरे ओवर में 3 नो बाल डाली। चौथा ओवर लेकर आए शिवम मावी ने भी नो बाल फेंकी। 19वें ओवर में फिर से अर्शदीप सिंह ने नो बाल डाली। उमरान मलिक ने भी एक नो बाल डाली जिस पर छक्का लगा। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 5 नो बॉल, शिवम मावी ने 1 और मलिक ने 1 बाल के जरिए कुल 22 अतिरिक्त रन दिए। जबकि भारत सिर्फ 16 रन मैच हारा। सोशल मीडिया पर फैंस ने भी इसी बात का मुद्दा बनाया कि भारतीय गेंदबाज नो बाल न डालते तो भारत यह मैच नहीं हारता।

Source : “Asianet news हिंदी”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version