0 0 lang="en-US"> 15 जनवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इस वर्ष 59 दिन बजेगी शहनाई - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

15 जनवरी से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इस वर्ष 59 दिन बजेगी शहनाई

Spread the Message
Read Time:2 Minute, 11 Second

15 से शुरू होंगे मांगलिक कार्य, इस वर्ष 59 दिन बजेगी शहनाई। ईस वर्ष शादी विवाह और मांगलिक कार्यों के लिए 59 दिन शुभ बन रहे हैं। मांगलिक कार्य 15 जनवरी से शुरू होने वाले हैं। इसी के साथ इस साल शादी-विवाह और विशेष मांगलिक कार्यों के लिए 59 दिनों के मुहूर्त निकल रहे हैं।

इस माह में विवाह के लिए आठ शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।

पंडित रवि शास्त्री के अनुसार 20 नवंबर 2022 से शुक्र उदय होने के साथ इनमें 8 शुभ मुहूर्त जनवरी माह में, मांगलिक कार्य शुरू हो गए हैं। इस फरवरी में 11, मार्च में 9, मई में 14, साल कुल 59 विवाह के मुहूर्त हैं। जून में 11, नवंबर में 4 और दिसंबर में 5 मुहूर्त हैं। इनके अलावा 5 अनसूझे मुहूर्त भी हैं। इसमें विवाह करना शुभ एवं कल्याणकारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष में कुल पांच स्वयं सिद्ध मुहूर्त होते हैं। इनमें फुलेरा दौज, देवउठनी एकादशी, वसंत पंचमी, विजया दशमी और अक्षय तृतीया शामिल हैं। इन पांच दिनों में मुहूर्त न होते हुए भी शुभ कार्य किए जा सकते हैं। यह दिवस अपने आप में ही सिद्ध मुहूर्त हैं। 26 जनवरी वसंत पंचमी, 21 फरवरी फुलेरा दौज, 22 अप्रैल अक्षय तृतीया, 27 जून भड़रिया नौवीं और 23 नवंबर देवठान एकादशी है। वर्ष 2023 में सार्वजनिक अवकाश की सूची जारी हो गई है। अबकी साल 2023 में रविवार और द्वितीय शनिवार समेत सरकारी कार्यालयों में 88 दिन छुट्टियां रहेंगी।

Source : “Live हिन्दुस्तान”

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version