राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एन.एस.आई.सी.) द्वारा बलीचौकी ब्लाक के गाँव पनारसा, नाऊ, शाडीधार व रानीधार एंव सदर ब्लॉक के सदोह व तरनोह गाँव में नाबार्ड के सहयोग से महिलाओं के लिए नि:शुल्क “टेलरिंग” “बैग मेकिंग” व “निटिंग मशीन ऑपरेटर” के कौशल विकास प्रशिक्षण शुरू किए। इन प्रशिक्षणों का उद्घाटन नाबार्ड जिला विकास प्रबन्धक श्री राकेश वर्मा द्वारा एन.एस.आई.सी. प्रबन्धक लोकेश भाटिया की उपस्थिति में कियागया। नाबार्ड द्वारा प्रायोजित इन प्रशिक्षणों में एन.एस.आई.सी. द्वारा 25-25 महिलाओं को 1 माह का टेलरिंग, बैग मेकिंग और निटिंग मशीन ऑपरेटर का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे इस क्षेत्र में स्वरोजगार शुरू कर स्वावलंबी बन सकें। गाँव के स्वंय सहयता समूह व महिला मण्डल के विभिन्न सदस्य भी इन प्रशिक्षणों का लाभ ले रहे हैं ताकि वे अपने समूहों का व्यवसाय बढ़ा सकें व बेहतर प्रबंधन कर महिलाओं की आजीविका बढ़ा सकें। इन कोर्सों के दौरान प्रशिक्षुओं को उद्यमी बनने व MSMEसम्बंधित जानकारी से भी रूबरू कराया जाएगा| निगम प्रबन्धकलोकेश भाटिया ने कहा कि प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण के बादनाबार्ड के वितीय सहायता योजनाओं के माध्यम से अपनारोजगार शुरू कर स्वावलंबी बनने में नाबार्ड व एन.एस.आई.सी मिलकर मदद करेंगे। कोर्स के बाद सभी प्रतिभागियो कोएन.एस.आई.सी की तरफ से प्रमाणपत्र भी दिए जाएंगे। नाबार्ड जिला प्रबन्धक राकेश वर्मा ने सभी प्रशिक्षुओं को टेलरिंग किट्स भी बांटी। उन्होंने बताया कि नाबार्ड, एन.एस.आई.सी. मंडी के माध्यम से अन्य गाँव में भी इसी तरह के कोर्स करा रहा है और कंप्यूटराइज्ड एकाउंटिंग व बेसिक कंप्यूटर के 3 माह के नि:शुल्क कोर्स भी मंडी के पुलघराट स्थित एन.एस.आई.सी. प्रशिक्षण केंद्र में शुरू किए गए हैं। उन्होंने पंचायतों के स्वंय सहायता समूहों को अपने एक-एक सदस्य को कंप्यूटर व एकाउंट्स के प्रशिक्षण के लिए एनएसआईसी भेजने को कहा, जो आने वाले समय में उनके समूहों के बेहतर प्रबंधन कर आगे बढ़ने में मदद करेगा। उद्घाटन के दौरान परियोजना समन्वयक विनय कुमार, प्रशिक्षक सुषमा शर्मा, रिनू, निशा शर्मा, शशी सेन व महिला मण्डल के सदस्य मौजूद रहे।
एन.एस.आई.सी ने गाँव में शुरू किए नि:शुल्क प्रशिक्षण व महिलाओं को बांटी टेलरिंग किट्स
Read Time:3 Minute, 21 Second