Read Time:1 Minute, 18 Second
हमीरपुर 06 जनवरी। डॉ. राधाकृष्णन राजकीय आयुर्विज्ञान महाविद्यालय अस्पताल हमीरपुर में मरीजों तथा उनके तीमारदारों को आवश्यक सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए कई लोग एवं संस्थाएं भी योगदान दे रही हैं। इसी कड़ी में बिझड़ी तहसील के गांव सोहारी के निवासी युद्धवीर सिंह सोहारू ने शुक्रवार को मरीजों तथा उनके तीमारदारों के लिए 20 कंबल प्रदान किए। उन्होंने ये कंबल अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान को सौंपे।
युद्धवीर सिंह सोहारू की ओर से की गई इस पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए आयुर्विज्ञान महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ. सुमन यादव और अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. रमेश चौहान ने कहा कि इससे मरीजों एवं उनके तीमारदारों को काफी सुविधा होगी तथा अन्य सामथ्र्यवान लोगों को भी जनसेवा के लिए प्रेरणा मिलेगी।