0 0 lang="en-US"> आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का होगा आयोजन - ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क
Site icon ग्रेटवे न्यूज नेटवर्क

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत निबंध लेखन प्रतियोगिता का होगा आयोजन

Spread the Message
Read Time:1 Minute, 49 Second

चंबा ,7 जनवरी

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत  आयोजित किए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों  की श्रृंखला में ज़िला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 

उप निदेशक एवं परियोजना अधिकारी ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण चंद्रवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘इंप्रूविंग लोकल गवर्नेंस-आईडियाज फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया’ विषय पर  निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । 

ज़िला के समस्त  अधिकारी एवं कर्मचारी  प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं । निबंध कम से कम 1500 शब्दों में  हिंदी या अंग्रेजी   भाषा में लिखा जा सकता है । 

उन्होंने यह भी बताया कि  निबंध प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार  के रूप में क्रमशः 15 हजार रुपए , 9 हजार रुपए और 6 हजार रुपए  की राशि प्रदान की जाएगी । 

निबंध बंद लिफाफे में  21 जनवरी तक ज़िला ग्रामीण विकास अभिकरण के कार्यालय में जमा करवाए जा सकते हैं । 

उन्होंने ज़िला के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों से प्रतियोगिता में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान भी किया है ।

Happy
0 0 %
Sad
0 0 %
Excited
0 0 %
Sleepy
0 0 %
Angry
0 0 %
Surprise
0 0 %
Exit mobile version